Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

मंदसौर  जनसारंगी।
कोरोना का संक्रमण अभी थमा नहीं है लेकिन शहर में डेंगू भी तेजी से फैल रहा है इसकों लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी योजना बना ही रहा है लेकिन डेंगू मच्छरों के काटने से होता है और मच्छर गंदगी और पानी के डेर में ही पनपते है बावजूद इसके नगर पालिका शहर में सफाई व्यवस्था नहीं करवा पा रहीं है उल्टा डेंगू से बचने के लिए नगर पालिका कार्यालय में ही दवाई का छिड़काव कर लिया गया जबकी नगर पालिका पर पूरे शहर की जिम्मेदारी है।
नगर पालिका को पूरे शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सफाई करवाऐ जाने की जिम्मेदारी होती है लेकिन मंदसौर शहर में कई जगहों पर गंदगी हो रहीं है इसे नगर पालिका साफ नहीं करवा पा रहीं है जबकि इन दिनों शहर में डेंगू तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को प्रेम कॉलोनी में एक और मरीज  मिला जिसके बाद सर्वे भी कराया गया लेकिन शहर में सफाई को लेकर अभी भी कोई एक्शन प्लान तैयार नहीं किया गया।उल्टा शहर की सफाई करने के बजाय नगर पालिका ने अपने कार्यालय में ही दवाई का छिड़काव करवा लिया ओर पूरे शहर को भगवान भरोसे छोड़ दिया। हालांकि मतदान सम्पन्न होते नपाध्यक्ष रामकोटवानी शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले और समुचित सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Chania