Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने शुरू की तलाश
शामगढ़ जनसारंगी।
अपनी बेटी के यहां शामगढ़ थाने के ग्राम भांगड़ी जा रहीं वृध्दा को झांसे में लेकर पैरों में पहनी चांदी की कड़िया उतरवा ली और बदले में एक लाख रूपए की पोटली बनाकर दे दी लेकिन बाद में पता लगा कि पोटली में केवल एक पचास रूपऐ का नोट है बाकी सब कागज के टूकडे है। ठगी का शिकार होने के बाद वृध्दा थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामलें की जांच कर रहीं है।
शामगढ़ थाने के उपनिरीक्षक शैलेन्द्रसिंह कनेश ने बताया कि ग्राम आक्या से वृध्दा बस मे ंसवार होकर आई थी उसे अपनी बेटी के यहां ग्राम भांगडी जाना था लेकिन वह शामगढ़ में बस से उतरकर बाजार में खरीददारी करने के लिए चली गई लेकिन इसी दौरान उसे दो युवक मिले उन्होंने वृध्दा से कहा कि आपकी कडियों की डिजाईन बहुत अच्छी है इसके हम एक लाख रूपए दे देगें। वृध्दा उनकी बातों में आ गई क्योंकि उसकी कडियों की कीमत बाजार में 30-40 हजार रूपऐ ही थी ऐसे में एक लाख रूपए सून उसे लालच आया तो दोनो युवक महिला को रेल्वे कॉलोनी स्थित पानी की टंकी के पास सूनी जगह पर ले गए और वहां उसके पैरों से कडियों को उतरवा लिया और बदले में एक लाख रूपऐ कहकर पोटली थमा दी ।वृध्दा जब इसे खोलने लगी तो दोनो युवकों ने चालाकी करते हुए कहा कि यहां रूपऐ की पोटली खोलोंगें तो कोई छीन जाऐगा इसलिय पोटली को घर जाकर खोलना। दोनो युवक कडियां लेकर गायब हो गए, महिला ने जब पोटली खोली तो उसमें एक पचास रूपए का नोट निकला बाकी सब कागज के टूकड़े थे। वृध्दा ने पुलिस को शिकायत की जिसके बाद पुलिस मामलें की जांच कर रहीं है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले जा रहे है।

Chania