Friday, April 19th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:


मंदसौर जनसारंगी।
 एक बार फिर यशोधर्मन नगर पुलिस ने टीआई जितेन्द्र पाठक की अगुवाई में आईपीएल सटोरियों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने गुराडिया बालाजी मंदिर के पास से दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। मामले में दो की तलाश पुलिस को है। मौके से चौपन हजार से ज्यादा नकदी, 18 लाख से ज्यादा का हिसाब किताब, मोबाइल और कार जब्त की गई है। पकड़े गए दोनो सटोरिए मंदसौर नगर पालिका की पूर्व पार्षद के पति और नीमच के अविक अंधे को लाइन देते थें। पुलिस इन दोनो की तलाश कर रहीं है।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर सूचना पर दबिश दी गई। जिसमें गुराडिया बालाजी मंदिर बायपास रोड के पास मंदिर के सामने एक सफेद रंग की इको स्पोर्ट कार एमपी 14 सीसी 2344  खडी मिली। जिसके अंदर की लाइटे जल रही थी। ड­ायवर सीट पर बेठे व्यक्ति ने अपना नाम सतीश पिता रुपकुमार रोचवानी आयु 27 वर्ष निवासी पारख कालोनी स्टेशन रोड मंदसौर होना बताया। यह कॉपी में हिसाब लिख रहा था तथा पास मे बैठे व्यक्ति ने अपना  नाम लवी पिता राजेंद्र शर्मा आयु 30 वर्ष निवासी 17 गांधीनगर मंदसौर बताया जो मोबाइल पर 20-20 आईपीएल क्रिकेट मैच मुंबई ईंडियन विरुध्द दिल्ली केपीटल्स के खिलाडीयों, मैच के ओवर एवं टीम के हार-जीत के परिणाम पर रुपयों से हार जीत का सट्टा लिखवा रहा था।  उसके पास एक मोबाइल सेमसंग कंपनी मोबाइल जब्त किया गया।  जिसके वाटसएप को चेक करते उसमें आईपीएल 20-20 का लेनदेन का हिसाब मिला। जिसमें संदीप मंडोवरा डी.के.वाय. निवासी गोल चौराहा मंदसौर मोबाइल  पर ग्राहक की लीमिट देना तथा अविक उर्फ अंधा गोयल निवासी नीमच के मोबाइल पर उतारने का रिकार्ड पाया गया। लवी शर्मा से पचास हजार रुपए  तथा सतीश से रोचवानी 4,700 रू. नगदी एवं लेन-देन का हिसाब लिखी हुई कापी मिली। जिसमें लवी शर्मा तथा सतीश दोनो के द्वारा आईपीएल का सटटा लगवाने एवं उतारने का दिनांक 25सितम्बर-2020 से 05 नवम्बर-2020 तक का करीब 18 लाख रुपये का हिसाब लिखा पाया गया। दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि व्हाटसएप कॉल से आरोपी अविक गोयल उर्फ अंधा एवं संदीप मंडोवरा को नंबर देकर लाईन दिलवाता है तथा बीच में 03 से 04 प्रतिशत का कमीशन लेता है। सट्टा खेलने तथा खेलाने वाले लोग आरोपी लवी शर्मा से संपर्क करते है जो उनके नंबर अविक गोयल और संदीप को देता है जो खेलने वालों को आई.डी. और बैलेंस एप पर देते है। जब आरोपी लवी शर्मा को पकडा तब उसके मोबाईल में 50 हजार रू. का बैलेंस  आई.डी. में था तथा 10 हजार रू. मुंबई इंडियंस की जीत पर दांव में लगे हुए पाये गये। शेष आरोपी अविक गोयल उर्फ अंधा एवं संदीप मंडोवरा की शीघ्र  गिरफ्तारी  की जाकर आगे की लिंक पर जांच की जावेगी। आरोपी लवी पर पूर्व में भी सट्टे के प्रकरण दर्ज है।

Chania