Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर जनसारंगी।
उपचुनाव का परिणाम आने में अब तीन दिन का समय बचा है 10 नवम्बर को मतगणना होनी है। ऐसे में सियासत तेज होती दिख रहीं है। प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर नतीजों से पहले ही अधिकारियों के मोबाइल प्रतिबंधित करने की मांग की है, इसे लेकर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने ट्वीट किया और कांग्रेस के दांवों पर सवाल उठाए और कहा कि कांग्रेस 28 में से 28 सीटों के जीतने का दावा कर रहीं है तो फिर पराजय का डर क्यों सता रहा है।
प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया जिसमें विषय था-कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आयोग को पत्र। कांग्रेस ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए आयोग से मांग की और कहा कि  मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए चुनाव अधिकारियों के मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध और स्ट­ांग रूम की लाइव रिकार्डिग कराने की मांग की गई है। उधर इस ट्वीट पर मंदसौर विधायक यशपासिंह सिसोदिया ने भी ट्वीट किया और कहा कि एक तरफ तो दंभ भरकर यह दावा कांग्रेस कर रही है कि वह 28 में से 28 सीटें वह जीत रहीं है और दूसरी ओर पराजय का डर इतना सता रहा है कि मतगणना स्थल पर कथित आशंका के मद्देनजर यह मांग कि अधिकारियों के मोबाइल प्रतिबंधित किए जाएं। क्या इशारा करता है ?
उल्लेखनिय है कि प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव हुए है । 3 नवम्बर को मतदान समाप्त होने के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस चुनाव परिणामों को लेकर मंथन कर रहीं हैं। प्रदेश भाजपा सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश भाजपा संगठन के मुखिया विष्णुदत्त शर्मा ने चुनाव में जूटे पदाधिकारियों के साथ लंच के बहाने चर्चा की है वहीं प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ भी अपने विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन कर चूके है। कांग्रेस प्रदेश की 28 में से 28 ही सीटों पर जीतने का दावा कर रहीं है वहीं भाजपा अपनी जीत के कयास लगा रहीं है। हालांकि उम्मीदवारों की हार-जीत इवीएम मशीनों में कैद है मतदाता किसकी दीपावली धूमधाम से मनावेगें यह 10 नवम्बर को मतगणना शुरू होने के बाद ही पता लगेगा॥ लेकिन इसी बीच प्रदेश की सियासत में गर्माहट आ गई है। मतदान समाप्त होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इवीएम पर संदेह जता चूके है अब कांग्रेस के ट्वीट ने अधिकारियों के मोबाइल बंद करने की मांग की गई है।

Chania