Friday, April 19th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

प्रतिबंधित क्षेत्रों में घुसे वाहनों ने बिगाड़ी यातायात व्यवस्था
मंदसौर जनसारंगी।
 शहर सहित जिलेभर में त्योहार के चलते बाजार में खासी रौनक देखने को मिल रही है। इस रौनक के बीच यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। इसे सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने प्लान तैयार किया। लेकिन इसे लागू करने के पहले दिन ही प्लान की धज्ज्ाियां उड़ गई।निर्देशों के अनुसार भारत माता चौराहे से घंटाघर, सदर बाजार, सम्राट मार्केट का क्षेत्र तीन पहिया तथा चार पहिया वाहनों हेतु पूर्णतया प्रतिबंधित  है।  भारत माता चौराहे से आने वाले तीन-पहिया, चार-पहिया वाहनों को दयामंदिर रोड पर डाइवर्ट किया जाएगा। चार-पहिया वाहन नेहरू बस स्टैंड के पीछे मिश्री होटल के पास मैदान पर पार्क कर सकते हैं। इसके बावजूद प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोग वाहन लेकर प्रवेश करते नजर आए।
 इधर कार्रवाई छोड़ जागरुकता की बात करें तो लोग खुद ही सुधरने को तैयार नहीं है। जिले में लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लगभग 90 प्रश लोग जुर्माना भरने को तैयार हैं, पर यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे। तीन सालों में यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर 90 लाख रुपये वसूले हैं। इसके बाद भी लोगों में कोई जागरूकता नहीं दिख रही है। नो इंट­ी से होकर एकांगी मार्ग तक हर नियम को आमजन ही तोड़ रहे हैं और दूसरे वाहन चालकों से अपेक्षा कर रहे हैं कि वह नियमों का पालन करे। त्याहार के पहले बाजार में भीड़ बढने के साथ ही यातायात बिगाडने वाले चालकों के चलते अव्यवस्थाएं हो रही है।
जिले में यातायात सुधार के लिए पुलिस चालानी कार्रवाई कर अनुमानित ढाई लाख रुपये प्रतिमाह वसूल रही है। लोग हेलमेट नहीं पहनने, कागजात साथ नहीं रखने व अन्य नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना भी भर रहे हैं। इसके बावजूद सडक़ पर लोगों की नियम पालन करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं में भी अधिकांश वाहन चालकों की लापरवाही से हो रही है। आज भी शहर की सडक़ों पर एकांगी मार्ग का बोर्ड लगा होने के बावजूद बाइक व कार सवार दिनभर नियम तोड़ते रहे। एक बाइक पर तीन युवक भी निकले तो तो दूसरी पर पति-पत्नी सहित चार बच्चे भी सवार थे। दयामंदिर मार्ग पर बनाएं एकांगी मार्ग का भी सबसे ज्यादा उल्लंघन हो रहा है। नेहरू बस स्टैंड से गांधी चौराहा तरफ जाने वाले मार्ग पर वनवे है पर यहां तो नगर सेवा से लेकर सभी तरह के वाहन दिनभर नियम तोड़ रहे हैं।
दयामंदिर मार्ग व नेहरू बस स्टैंड पर बड़े बालाजी मंदिर के पास मोती रेस्टोरेंट के बाहर नगर सेवा चालक व्यवस्था बिगाडने में लगे हैं। यहां सुबह से शाम तक यातायात अस्त-व्यस्त कर रहे हैं। नगर सेवा चालक रईस खान व अनिल ने इस सवाल पर कहा कि यहां खड़े नहीं रहे तो हमारी नगर सेवा दिखती नहीं हैं, इससे सवारी आती है। जब पूछा कि इससे यहां जाम लगता है तो क्यों न दूर खड़े रहे। इस पर उनका कहना था क्या करें, पेट पालने की मजबूरी है।
सड़क पर खड़ी गाडियां जप्त, काटे चालान
दीपावली के कारण शहर में हो रही भीड को काबू करने के लिये यातायात पुलिस ने सड़क के किनारे खड़े वाहनों को जप्त कर चालानी कार्रवाई की। मंदसौर में मुख्य मार्गो पर स्थित सभी बैंकों के बाहर कहीं भी पार्किग की व्यवस्था नहीं है जबकी हर व्यवसाइक काम्पलेक्स में पार्किग अनिवार्य है ऐसे में बैंकों में प्रतिदिन आने वाले सैकड़ो लोग सड़कों पर ही वाहन खड़े कर रहे है जिससे शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा रहीं है।
शनिवार को भी बीपीएल चौराहे स्थित बैंक कार्यालयों के बाहर लोगों की गाडियों की कतारे लगी थी हालत यह थी गाडिया सड़क तक खडी हो गई थी जिसके कारण सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी जगह नहीं मिल रहीं थी जिससे  यातायात अवरूद्व हो रहा था ऐसे में यातायात पुलिस ने क्रेन की सहायता से गाडियों को जप्त किया और चालानी कार्रवाई भी कीं।

Chania