Friday, April 19th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

भाजपा और कांग्रेस ने किए अपनी-अपनी जीत के दावे
सुवासरा/शामगढ़ जनसारंगी।

मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों के साथ ही मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव का मतदान 3 नवंबर को संपन्न हुआ कल यानी 10 नवंबर को जनता का फैसला खुल जाएगा और तय हो जाएगा कि जनता ने किसे सुवासरा का विधायक बनाया है ।मतगणना प्रारंभ होने में अब सिर्फ 1 दिन यानी आज ही का दिन बचा है कल सुबह से ही मतगणना प्रारंभ हो जाएगी और दोपहर तक पूरा परिदृश्य साफ हो जाएगा। उधर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। हालांकि मध्य प्रदेश का एग्जिट पोल 16 सीटों तक भाजपा को और 10 से 12 सीट कांग्रेस को बता रहा है लेकिन यह तो कल ही साफ होगा कि कौन विधायक बनेगा?

मतगणना का परिणाम केवल 24 घंटे का ही समय बचा है 10 नवंबर की सुबह से मंदसौर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना प्रारंभ होगी और दोपहर तक मतगणना के परिणाम पूरी तरह से सामने आ जाएंगे मतगणना से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रमुख उम्मीदवारों के करीबियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं दोनों ही उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत  का भरोसा जताया है। हालांकि यह तो कर ही पता लगेगा कि जनता ने किसे अपना विधायक चुना है लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के करीबियों की माने तो उनका भी दावा है कि उन्होंने 388 ही पोलिंग एजेंटों के माध्यम से जानकारी जुटाई है उन्हें अपनी जीत का भरोसा है। हालांकि एग्ज़िट पोल में ‘सुवासरा’ को लेकर स्थिति साफ नहीं की। सीधा सा गणित है कि यहां मामला उलझा हुआ है और दावा ठोककर कोई भी एजेंसी कुछ कहने की स्थिति में नहीं। इस बीच  82.61 फीसदी रिकार्ड मतदान वाली सीट और 388 पोलिंग बूथों के गणित पर दोनों प्रमुख दलों के थिंक टैंक के फीडबैक आधार पर जानकारी निकाली। दोनों ओर से जीत के दावों और संख्या का गणित भी सामने आया है।  सुवासरा की सीट ऐसी है जिसमे साल 2018 में सुवासरा सीट पर हरदीपसिंह डंग (कांग्रेस) ने राधेश्याम पाटीदार (भाजपा) को महज 350 मतों के अंतर से हराया था। इस चर्चित विधानसभा में 4 बार ऐसे मौके आए जब दोनों प्रमुख दलों के जीत-हार का अंतर महज 1 हजार मत के बीच रहा है। सुवासरा में 82.61 फीसदी मतदान के बाद विधानसभा क्षेत्र के सभी 388 पोलिंग बूथों का दोनों दलों ने अपने-अपने हिसाब से आंकलन किया और अपने प्रत्याशी के रिजल्ट का आंकलन भी किया।

-प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग के भाई प्रदीपसिंह डंग (डब्बू) का कहना है इस बार जीत का मार्जिन साल 2018 की तुलना में काफी ज्यादा रहेगा। सभी पोलिंग बूथों से जो फीडबैक मिला और पार्टी स्तर पर जो समीक्षा हुई है, उस हिसाब से भाजपा इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव को कम से कम 5 से 7 हजार मतों से जीतने जा रही है। जीत इससे अधिक मतों से भी होने की उम्मीद है। जनता ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के काम और भैया (हरदीप) की जमीनी पकड़ को देखते हुए भाजपा को फिर से मौका देना उचित समझा, इसकी पूरी उम्मीद है। राज्य में भी शिवराजजी की सरकार बनी रहेगी।

-कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के नजदीकी रिश्तेदार पी.के. पाटीदार का कहना है सुवासरा को कांग्रेस करीब 11 हजार मतों से जीतने जा रही है। हर गांव, पोलिंग बूथ से जो डिटेल सामने आई है, इस आधार पर यह जानकारी एकत्र की है। हमारी जीत की जो संभावना बनी है उसके पीछे तत्कालीन सीएम कमलनाथ के 15 माह का एतिहासिक कार्यकाल बड़ा फैक्टर है। इसके अलावा दलबदल, गद्दार फैक्टर, सामाजिक समीकरण जैसे तमाम विषय कांग्रेस के पक्ष में ही आने की उम्मीद है। यही वजह है कि सुवासरा में खुद सीएम शिवराजसिंह चौहान को 5 बार आकर पूरी ताकत झोंकना पड़ी लेकिन फिर भी पूरा विश्वास है कि सुवासरा का जनादेश कांग्रेस को मिलेगा। जनता प्रदेश की बागडोर कमलनाथ को देने को आतुर है।

जो भी हो कल परिणाम आने के बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी क्योंकि सुवासरा की जनता ने अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है जो कल खुल जाएगा।

Chania