Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

युवा नेता शुक्ला की भी रही अहम भूमिका
मंदसौर । सुवासरा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग की प्रचण्ड जीत के सूत्रधार प्रदेश के वित्त वाणिज्यकर मंत्री और पूर्व में सुवासरा क्षेत्र से विधायक रहे जगदीश देवड़ा और युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हितेश शुक्ला जिन्होने चुनाव में पहले दिन से लेकर मतगणना तक पूरी रणनीति बनाई और उस पर सारे कार्यकर्ताओं को दौड़ा दिया और आखिरकार जीत का सेहरा भाजपा के हरदीपसिंह डंग के माथे पर सजा दिया ।
मंत्री श्री देवड़ा कहने को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक है लेकिन उन्होने अपने राजनैतिक सफर की शुरूआत सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से पहला चुनाव लड़कर की थी उनकी सह् दयता और मिलनसारिता ऐसी है कि वे केवल मल्हारगढ़ ही नही बल्कि सुवासरा और पूरे जिलें में एक लोकप्रिय जननेता के रूप में उभरे है यहीं कारण था कि सुवासरा विधानसभा को उन्होने सर्वाधिक मतों के साथ जीता था उन्होने सबसे पहले 1990 में कांग्रेस की पार्वती आर्य को 14 हजार 428 मतों के अेंतर से हराया था, 1993 में कांग्रेस के गिरिश वर्मा को 5 हजार 443 और तीसरी बार 2003 में कांग्रेस की पूष्पा भारती को रिकार्ड 35 हजार 636 वोटों के  बड़े अंतर से पराजित किया था । 1962 से हो रहे चुनाव में अब तक सुवासरा  विधानसभा सीट को  इतने बड़े अंतर से जीत हांसिल करने वाले उम्मीदवार का खिताब अब तक श्री देवड़ा के नाम पर ही है उनकी मेहनत की बदोलत आज लग रहा था कि हरदीपसिंह डंग श्री देवड़ा का रिकार्ड तोड़ेंगे लेकिन वे भी पीछे रह गए । भाजपा ने उन्हेंसुवासरा की जीत का जिम्मा सौंपा और देवड़ा ने उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और भाजपा का परचम प्रचण्ड बहूमत के साथ लहरा दिया ।
भाजपा के हरदीप की जीत के दूसरे सूत्रधार युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हितेश शुक्ला है । जो खूद भी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे है, पिछले विधानसभा चुनाव में उनका नाम उम्मीदवार की पैनल में शामिल होकर भोपाल की गलियारों तक पहुंच गया था हालांकि उन्हें टिकिट नही मिला लेकिन शुक्ला ने युवा मोर्चा के युवाओं की पूरी टीम के साथ जिलें में भाजपा को मजबूत बनाने में अपना हर पल, हर क्षण लगा रखा है । युवाओं की एक फौज युवा मोर्चा के रूप में मजबूती के साथ भाजपा के पीछे खड़ी है । इसी के चलते भाजपा ने उन्हें भी सहप्रभारी के रूप में सुवासरा चुनाव को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी। मूलरूप से सुवासारा विधानसभा क्षेत्र के मानपुरा के रहने वाले श्री शुक्ला ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी अपनी पुरी ताकत जीत का परचम लहराने के लिए झोंक दी। उन्होने अस्पताल में उपचार कराने के दौरान भी सतत कार्यकर्ताओं से सम्पर्क रखा और कोरोना को पछाड़ कर आने के तत्काल बाद गांव-गांव में रैली, जनसम्पर्क के माध्यम से भाजपा के हरदीप को जिताने में जूट गए कमजोर पोलिंग का जिम्मा उठा लिया और उन्हें मतदान तक भाजपा के पक्ष में मजबूत बनाकर खड़ा कर दिया। यही कारण रहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग प्रचण्ड बहूमत के साथ विजयी हो गए ।  


Chania