Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर जनसारंगी।
 कोरोना को लेकर हुई बैठक में अब विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या सीमित कर दी गई है। अब लोग असमंजस की स्थिति में है। अगर विवाह चार माह बाद है तो रिसोर्ट या धर्मशाला सीमित लोगों के हिसाब से करें या स्थिति उस समय तक सुधर जाएगी। यह भविष्य के गर्त में है। असमंजस यह है कि अगर छोटी धर्मशाला या जगह कर ले और स्थिति उस समय सुधर जाती है तो सभी मेहमानों और परिचितों को बुलाना जरुरी हो जाएगा। अगर लाखों रुपए खर्च कर बड़ी धर्मशाला या रिसोर्ट बुक कर लिया जाता है और कोरोना का कहर नहीं थमा तो नुकसान लोगों को होगा। कई लोगों ने तो पत्रिका पहले ही बांटकर अच्छे खासे मेहमानों को आमंत्रित भी कर लिया है।
आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद मंदसौर जिले में कई शादियों ग्रहण लगना तय माना जा रहा है क्योंकि कई लोगों ने भव्य विवाह समारोह की तैयारियां कर ली है और इसके मान से उन्होंने रिर्सोट, धर्मशालाएं इत्यादि की  भी बुकिंग कर ली है। अब ऐसे में नई गाइड लाईन से उन्हें विवाह समारोह को छोटा करना पडेगा जिसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान होगा इसके साथ ही समारोह में सम्मिलित होने वाले मेहमानों को भी पहले स्वास्थ्य परीक्षण से गुजरना होगा इसके बाद ही वे  समारोह में सम्मिलित हो सकेगें। उल्लेखनिय है कि  विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में बंद हॉल,धर्मशाला में 100 लोगों की उपस्थिति एवं खुले में अधिकतम 200 लोगों की उपस्थिति रहेगी। विवाह समारोहों में बैण्ड बाजा आदि विवाह स्थल पर ही उपस्थित होकर बजाया जायेगा। किसी भी प्रकार के प्रोसेसन (चल समारोह) आदि नहीं निकाला जायेगा। दुकानों,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं खाने पीने की दुकानों में सामाजिक दूरी एवं कोविड नियमों का पालन करें। अनावश्यक घर से बहार न निकले। घर में रहे सुरक्षित रहे। बैठक के दौरान सभी सामाजिक एवं व्यवसायीक संगठनों ने कोविड प्रोटोकाल के प्रचार प्रसार, रोको टोको अभियान आदि के माध्यम से समाज के सभी वर्गो में जागरूकता लाने में अपनी सहमती प्रदान की।

Chania