Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व*

पकड़े गए तीनों आरोपी दो दिन रिमांड पर,अमजद की तलाश अधूरी
मंदसौर जनसारंगी।

पुलिस पर फायर कर भागे कुख्यात बदमाश अमजद लाला की अवैध सल्तन पर आज गुरूवार को बुल्डोजर चल सकता है। प्रशासन के राजस्व विभाग की टीम ने अमजद लाला सहित उसके रिश्तेदारोंके पांच मकानों को चिन्हित किया है जिन्हें तोड़ने की कार्रवाई की जाऐगी। शुरूआत आज अमजद के मकान से की जा सकती है। उधर मंगलवार को पकड़े गऐ अमजद के तीन साथियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। पुलिस उनसे अमजद के बारे में पूछताछ करेगी क्योंकि घटना के तीन दिन बाद भी अभी तक पुलिस को अमजद के बारे में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापामार कार्रवाई कर रहीं है।
भरोसेमंद सुत्रों के अनुसार नायाब तहसीलदार के न्यायालय ने अमजद पिता असगगर खान के बंगले सहित इमरान पिता मीर बाज खान, रूस्तम पिता शेर बहादूर,शमशू पिता अजीज खान,बाबू उर्फ मीरजादा पिता चिमन खान की अवैध सल्तन को चिन्हित किया है जिस पर तोड़ने के लिए नोटिस भी चस्पा कर दिए गये है। संभावना है कि प्रशासन और पुलिस आज अमजद लाला की अवैध सल्तनत पर बुल्डोजर चलाऐगा इसके बाद बाकी लोगों के अतिक्रमण को तोडा जाऐगा।
उधर अमजद लाला की तलाश घटना के तीन दिन बाद भी अब तक अधूरी है। पुलिस की पार्टियां उसकी तलाश कर रहीं है लेकिन उसका और उसके बाकी साथियों के बारे में कुछ भी पता नहीं लग रहा है। पुलिस की एक टीम ने अमजद लाला के बच्चों के स्कूलों में जाकर भी छानबीन की है लेकिन वहां से जो नंबर पुलिस को मिला है उस पर भी किसी तरह का सम्पर्क नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि वह नंबर सितम्बर से ही बंद है। इसके अलावा पुलिस हर उस जगह को खंगाल रहीं है जहां से अमजद या उसके बाकी साथियों के बारे में पुलिस को   जानकारी मिल सकती है। उधर पुलिस ने बेलारी गांव से पुलिस बल को कम किया है लेकिन सीतामऊ थाने पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आसपास के थाना क्षेत्रों के साथ ही जिले भर से अतिरिक्त पुलिस बल वहां तैनात है ।
उल्लेखनिय है कि मंदसौर जिले मे एक बार फिर गोलियों के धमाके सुनाई दे रहे है इस बार शिकार बनी है खुद पुलिस जिस पर सीतामऊ थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश अमजद लाला निवासी बेलारी ने गोलियां चलाई जिसमें सीतामऊ टीआई अमीत सोनी बाल-बाल बचे बताए जा रहे है। कहां तो यह जाता है कि जब खाकी पर हमला होता है तो पूरी पुलिस भूखे शेर की भांति अपराधियों पर टूट पड़ती है लेकिन बेलारी की घटना के बाद मंदसौर जिले में ऐसा कुछ हुआ है ऐसा लग नहीं रहा है। मंगलवार को पुलिस ने  अफजल के तीन साथियों को 8 लेन मार्ग से गिरफ्तार किया बताया है इसमें से दो अपराधियों का जुलूस पुलिस ने निकाला है लेकिन तीसरे आरोपी को सामने भी नहीं लाया गया जिसके चलते पुलिस की इस कहानी पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है। गिरफ्तारी या समपर्ण इसके कयास लग रहे है। हालांकि पुलिस गिरफ्तारी ही बता रहीं है लेकिन पुलिस ने तीन आरोपी पकड़े लेकिन जनता के सामने सिर्फ दो को ही क्यों लाया गया। उधर पुलिस ने बताया कि पकडे गए तीनों आरोपियों को सीतामऊ न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौपा गया है। रिमाण्ड के दौरान उनसे अफजल के बारे में जानकारी जूटाने की कोशिश की जाऐगी साथ ही उनके अवैध कारनामों की फैहरिस्त को भी खंगाला जाऐगा।
Chania