Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश
दिव्यांग शिक्षा एवं कल्याण संगठन का कार्यक्रम संपन्न मंदसौर । दशपुर दिव्यांग शिक्षा एवं कल्याण संगठन तथा सक्षम संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित दिव्यांग कार्यालय पर विश्व दिव्यांग दिवस जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौर, भाजपा जिला मंत्री हिम्मत डांगी ,भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत ,मानवता मिशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल एवं जनपद पंचायत सीईओ पी सी वर्मा की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया । समारोह में संगठन के संरक्षक एडवोकेट के वी त्रिपाठी, अध्यक्ष दिलीप राठौड़ भी मंचस्थ थे। इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री राठौड़ ने कहा कि दिव्यांग भाई भगवान का रूप होते है इनमें गुण बहुत होते हैं यह गुणों की खान है। दिव्यांग भाइयों का हौसला बहुत जबरदस्त है यह कभी भी नर्वस नहीं होते हैं और ऐसे में भगवान भी इन भाई बहिनों का पूरा साथ देता हैं । आपने कहा कि मानव सेवा करना भी एक दुर्लभ काम है जिस व्यक्ति ने माता-पिता की सेवा कर ली है मानो उसने चारों धाम तीर्थ कर लिया ऐसा अनुभव होता है उसी प्रकार से दिव्यांग भाइयों की जो सेवा करते हैं उन्हें भी वास्तव में चार धाम के तीर्थ से कोई कम अनुभूति का अहसास नहीं होता है । भाजपा जिला मंत्री श्री डांगी ने कहा कि दिव्यांग भाइयों ने जो पेंशन सम्बन्धी मांग उठाई है वास्तव में पूरे देश में पेंशन ईंजन एक समान होना चाहिए। सभी प्रदेशों में अलग-अलग पेंशन योजना है शासन स्तर पर हम सब दिव्यांग भाइयों की इस महत्वपूर्ण मांग को क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता , विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक उठाएंगे। ताकि सभी को भारत में समान दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ एक समान नीति से मिल सके। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री सारस्वत ने कहां की दिव्यांग भाइयों की जो आवाज है शासन तक पहुंचाने का हम सबका दायित्व बनता है जिसे हम पूरा करेंगे। जनपद पंचायत सीईओ श्री वर्मा ने दिव्यांग भाइयों के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी है और दिव्यांग भाइयों को हो रही परेशानी का निदान करने का भी आश्वासन दिया । मानवता मिशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरि कथा आयोजन समिति मन्दसौर के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आचार्य रामानुजजी की प्रेरणा से भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में अक्षय तृतीया 14 मई 2021 को निशक्त एवं जरूरतमंद परिवारों के युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन मानवता मिशन ट्रस्ट के माध्यम से करवाए जाने की योजना है दिव्यांग भाई बहन भी इस योजना का लाभ लेवे अपना घर परिवार बसावे। स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष दिलीप राठौड़ ने दिया। कार्यक्रम का संचालन विजय परिहार ने किया। आभार ऐडवोकेट केवी त्रिपाठी ने माना। प्रारंभ में अतिथियों ने समारोह में उपस्थित दिव्यांग भाई बहन दिलीप राठौड़ , विजय परिहार ,ऋषि राज पवार, इकबाल मंसूरी, ललिता, राजेश कुमावत ,कमल बामनिया, रामदेव गुर्जर ,नेनाराम चौहान ,रमेश नागरिया, मंगलेश पाटीदार ,फकीरचंद, बाबू खा, लाला गुर्जर ,भंवर लाल प्रजापत, मोईन ,अशोक कुमावत, जगदीश कुमावत, अमर सिंह चौहान, संतोष कुमावत, मोहन चंदेल, रवि गोयल एवं लक्ष्मण सिंह सहित बड़ी संख्या में उपस्थित दिव्यांग भाई बहनों का माला पहनाकर सम्मान किया।
Chania