Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

    मंदसौर जनसारंगी।
बिती रात मंदसौर में दो जगह पर चोरी की वारदात हुई जिसमें रामटेकरी सिध्दचक्र विहार में एक सूने मकान में ताले तोडकर लॉखों रूपऐ कीकती जेवर और नगदी चोर चुरा ले गए इसके साथ ही दयामंदिर रोड़ पर एक मोबाइल की दूकान में चोरी की वारदात हुई यहां से ताले तोड़कर चोर ेंमोबाईल चार्जर, पॉवर बैंक सहित अन्य सामान चुरा ले गये  पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के विरूध्द प्रकरण दर्ज किया है।
    शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि रामटेकरी सिध्दचक्र विहार निवासी कोचिंग    संचालक धर्मेन्द्र पुत्र सुरेशचन्द्र जोशी के मकान में चोरी की वारदात  हुई। धर्मेन्द्र जोशी छह दिसंबर को परिवार सहित पटलावद में अपने  रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वे अपने मकान पर ाला लगाकर गए थे। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे दूध विक्रेता शांतिलाल   गुर्जर दूध देने के लिए आया। मकान के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था यह  देख शांतिलाल ने धर्मेन्द्र जोशी को फोन कर सूचना दी की ताला टूटा हुआ  है। यह सूचना मिलने के बाद धर्मेन्द्र व उनके स्वजन शाम चार बजे मंदसौर आ  गए। घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और गोदरेज के ताले टूटे हुए   थे। इसके बाद धर्मेन्द्र जोशी कोतवाली पहुंचा और अपने घर में हुई चोरी  के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस को बताया कि उनके घर से चोर सोने    का एक हार, सोने की दो चूड़ी, सोने की एक चैन, सोने की एक अंगूठी, सोने का एक टीका, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने के चार जोड़ी झुमके, चांदी की  बिछिया, चांदी की आठ जोड़ी पायल, चांदी के 25 सिक्के एवं चार हजार रूपए नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने बताया कि जेवर कितने ग्राम के है यह फरियादी  ने नहीं बताया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 में   प्रकरण दर्ज किया है।
  मोबाईल दूकान पर चोरी का भी सुराग नहीं
 दूसरी घटना दयामंदिर रोड़ पर हुई इसे बारे में जानकारी देते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात में दयामंदिर मार्ग   पर स्थित ज्योति मोबाइल नामक दुकान में भी चोरी की वारदात हुई। दुकान     संचालक दीपक पुत्र ओमप्रकाश जैन निवासी अभिनंदन कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज     कराते हुए बताया है कि सोमवार-मंगलवार की रात में अज्ञात चोरों ने उनकी   दुकान के ताले तोड़े और दुकान के अंदर घुसकर चोर 25 पॉवर बैंक, एक   वायरलेस, पांच स्पीकर, 25 नग चार्जर, दो एयरफोन एवं 1940 रूपए नकदी चुरा  ले गए। दुकान से करीब 20 हजार रूपए का सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने मामले    में अज्ञात चोरों के विरूध्द धारा 457, 380 में प्रकरण दर्ज किया है।
Chania