Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुत्र द्वारा इलाज के लिए मां को अस्पताल ले जा जाते समय बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई, पीछे बैठी युवती गंभीर घायल हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रातः 8 बजे करीब अम्बाव-सेमली मार्ग पर रपट के पास मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक के पास मृत अवस्था में महिला व घायलावस्था में युवती के पड़े होने की सूचना पर डाॅयल 100 मौके पहंुची। डाॅयल 100 चालक कौशल व्यास घायल युवती को लेकर पिपलिया अस्पताल पहंुचे। पुलिस ने जांच के दौरान पता चला कि प्रातः साढ़े पांच बजे करीब अम्बाव निवासी जितेन्द्रसिंह (27) पिता अभयसिंह राजपूत अपनी मां मानकंुवर की तबीयत खराब होने से बाइक से लेकर इलाज के लिए ले जा रहा था, पीछे वरदीबाई (20) पिता कंवरलाल बावरी बैठी थी। इसी दौरान रपट के पास मोड़ पर बाइक पत्थर से टकराने से तीनों गिरकर घायल हो गए। मानकंुवर की मौत होने व पीछे बैठी युवती के गंभीर घायल होने से जितेन्द्रसिंह घबरा गया और मौके से चला गया। पुलिस ने धारा 174 में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।
Chania