Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने

राम बोले-नहीं बुला रहे पीआईसी बैठक, सीएमओ बोले-तारीख डिसाईड कर ली है
मंदसौर जनसारंगी।
नगर के विकास और लंबित नामांतरण प्रकरणों तथा पीआईसी व परिषद की बैठक नहीं आमंत्रित करने को लेकर नपा के सीएमओ कक्ष में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राम कोटवानी और सीएमओ पीके सुमन के बीच जमकर बहस हो गई। दोनों के बीच इस कदर तू-तू मैं-मैं में हुई कि यह बहस का दौर चर्चाओं का मुख्य केंद्र बन गया। श्री कोटवानी के द्वारा सीएमओ पर आरोप लगाया गया कि वह नगर के विकास में कील शेकने का काम कर रहे हैं। इस कारण यह नगर विकास से वंचित होता जा रहा है। राजनीतिक दबाव के चलते नगर के विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। जनता के हक की लड़ाई वे लड़ेंगे। नपा अध्यक्ष राम कोटवानी ने धमकी दी कि अगर उनके बताए हुए कार्यों को दोपहर ३रू३० बजे तक सीएमओ पूरा नहीं करते हैं तो वे दोपहर ३रू३० बजे के बाद से सीएमओ कक्ष के बाहर धरने पर बैश् जाएंगे। धरने पर बैश्ना इतिहास में काले दिवस के रूप में अंकित होगा। उधर दूसरी ओर सीएमओ पीके सुमन ने नपा अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में कहा कि उनके द्वारा विकास के कार्यों में कोई अड़ेंगे नहीं लगाए जा रहे हैं। नियम कानून के तहत विकास के हर कार्य को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। अध्यक्ष और उनके बीच पूर्ण सामंजस्य है। अध्यक्ष नगर पालिका के प्रथम नागरिक हैं, वे उत्तेजित हो गए होंगे। इस कारण यह बात उनके द्वारा की जा रही है।
बुधवार के दिन सुबह ११रू३० बजे बाद लंबित विकास कार्यों के प्रकरणों के साथ ही नामांतरण प्रकरणों को लेकर परिषद और पीएसी की बैश्कों के आहूत नहीं करने के मुद्दे को लेकर नपा अध्यक्ष राम कोटवानी सीएमओ कक्ष में बैश्े सीएमओ पीके सुमन के पास पहुंच गए और उनके समक्ष प्रश््नों की बौछारें कल डाली। श्री कोटवानी और श्री सुमन के बीच जमकर हुई बहस के दौरान बात तू तू मैं मैं तक पहुंच गई। यह वाक्या जिसने भी देखा वह हतप्रभ हो गया। नपा अध्यक्ष राम कोटवानी का सीएमओ श्री सुमन पर आरोप है कि वे नगर के विकास में बाधक बने हुए हैं। वे राजनीतिक दबाव के चलते नगर के विकास कार्यों के टेंडर तक में लेटलतीफी कर रहे हैं। इसके पीछे शायद उनका उद्देश्य यह हो सकता है कि राम कोटवानी का ग्राफ बढ़ न जाए। विकास कार्यों के टेंडर में देरी करके जनता के साथ धोखा और अन्याय किया जा रहा है। यह नगर विकास से वंचित ना हो उसके लिए वे जनता के हकों की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं रहने वाले हैं। आपने यह भी आरोप लगाया कि २ हजार से भी अधिक लोगों के नामांतरण प्रकरण लंबित पड़े हुए हैं, उन पर उनके स्वयं के हस्ताक्षर भी हो चुके हैं परंतु सीएमओ को बार-बार आग्रह करने के बाद भी वे पीएसी की बैश्क आमंत्रित नहीं कर रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि अभिनंदन के पद्मावती रिसोर्ट से डिवाइडर निर्माण का टेंडर आ चुका है जिसे ५ तारीख को खोला जाना था परंतु उसे आज तक नहीं खोला गया है। श्री कोटवानी ने यह भी कहा कि राजाराम एंड ब्रदर्स से लेकर गुराडिया बालाजी मंदिर तक डिवाइडर निर्माण की पूरी प्रक्रिया नियमों के अनुकूल पूर्ण हुई है। उसके बाद भी डिवाइडर को लेकर उनके विरुद्ध माहौल उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है। डिवाइडर निर्माण होने से मंदसौर की सुंदरता और अधिक बढ़ती, डिवाइडर का निर्माण इंदौर और भोपाल की तर्ज पर होना है। इस मामले में वे पिछले २ दिनों से हाईकोर्ट के कानून विदो से मशविरा कर रहे हैं। श्री कोटवानी ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोपहर साढ़े 3 बजे तक उनके कार्यों को पूर्ण नहीं किया गया तो वे दोपहर साढ़े 3 बजे बाद नपा के सीएमओ कक्ष के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे, जो इतिहास के काले पन््नों पर अंकित भी होगा।
नपा अध्यक्ष राम कोटवानी के द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में सीएमओ पीके सुमन का कहना था कि उनके द्वारा नगर विकास के कार्यों में कोई अड़ेंगे नहीं लगाए जा रहे हैं। विकास के जितने भी कार्य हैं नियम कानून के साथ पूर्ण किए जा रहे हैं। नामंत्रण प्रकरण को लेकर उनका कहना था कि पूरा एजेंडा ही बन चुका है, उनके द्वारा नहीं रोका जा रहा है। राजनीतिक दबाव में काम करने के आरोप के जवाब में सीएमओ श्री सुमन का कहना था कि वे क्यों राजनीतिक दबाव में काम करेंगे। उनका यह आरोप गलत है। नपा अध्यक्ष और उनके बीच पूर्ण सामंजस्य है। वे नपा के प्रथम नागरिक हैं, उत्तेजित होकर कोई बात कह दी होगी। परिषद और पीएसी की बैश्क आहूत करने का निणछय अध्यक्ष को ही लेने होते हैं।

Chania