Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने

मंडल अध्यक्ष की नपाकर्मियों से जमकर बहस, सोमवार तक का दिया समय
मंदसौर जनसारंगी।
 वैसे तो शहर में कई रसूखदारों के बड़े -बड़े अतिक्रमण मौजूद है, लेकिन शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई सिर्फ गरीबों पर ही होती है। आज नगरपालिका का अमला पुलिस के साथ धानमंडी स्थित एक गुमटी को हटाने के लिए पहुंचा। यहां पर गुमटी हटाने के विरोध में गुमटी संचालक के साथ भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अजय आसेरी द्वारा विरोध किया गया। इस दौरान जमकर बहस अमले के साथ मौजूद कर्मचारियों से हुई। बहस के बाद सोमवार तक का समय गुमटी संचालक को दिया गया है। नपा अधिकारियों का कहना था कि सीएम हेल्पलाईन पर हुई शिकायत के बाद गुमटी हटाई जा रही है। इसके पहले नोटिस भी गुमटी संचालक को दिया जा चुका है।
आज नगरपालिका का अमला पुलिस के साथ पवन साहु नामक व्यक्ति की गुमटी हटाने के लिए पहुंचा। इस दौरान गुमटी व्यवसायी ने इसका विरोध किया। इसके बाद यहां भीड जमा हो गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय आसेरी भी वहां पहुंचे। उन्होंने भी इसका विरोध किया। अधिकारियों से इस दौरान जमकर उनकी बहस हुई। गुमटी व्यवसायी का कहना है कि पप्पू नामक व्यक्ति द्वारा अधिकारियों को रुपए देकर कार्रवाई करवाई जा रही है। वहीं नपा उपयंत्री सीएल अगवाडिया का कहना है कि गुमटी अतिक्रमण में है। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाईन में भी हुई है। बाद में गुमटी संचालक को नोटिस भी दिए गए। अब गुमटी संचालक द्वारा सारे कागजात वकील के पास होना बताया गया है। जिन्हें पेश करने के लिए संचालक को सोमवार तक का समय दिया गया है। वहीं भाजपा नेता अजय आसेरी का कहना है कि चालिस साल से यहां गुमटी संचालक व्यवसाय कर रहा है। उसके लिए दूसरी जगह व्यवस्था कर कार्रवाई की जाना चाहिए।

Chania