Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

दो नाबालिगों सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिपलियामंडी जनसारंगी।
पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले युवक की हत्या कर कुएं में फेंक दिऐ जाने के घटनाक्रम का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। इस मामलें में पुलिस नें दो नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार किया है। लेन-देन के विवाद में सिर्फ पांच हजार रुपए के लिए युवक की हत्या कर दी गई।
एएसपी अमित वर्मा ने बताया कि 11 दिसंबर को शोएब पिता अनवर नियारगर निवासी बोतलगंज की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। इसके दूसरे दिन उसका शव गांव के ही सुल्तान पिप्पी के कुएं में मिला था। पीएम के बाद यह साफ हो गया कि युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया।  एएसपी ने बताया कि गांव के ही दो नाबालिगों से मृतक ने मोबाइल लिया था। इसी मोबाइल के पांच हजार रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों नाबालिग शोएब को बाइक पर बिठाकर साथ ले गए। शोएब को बीच में बैठाया गया और रास्ते में ही उसके पेट पर चाकू  से दो वार कर दिए एक वार गर्दन पर किया गया। जिससे मौके पर ही शोएब की मौत हो गई। बाद में उसे घसीटते हुए पास ही स्थित कुएं पर ले गए और वहां उसका शव फेंक दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद बाद दोनो आरोपी फिरोज पिता जाकीर निवासी मुल्तानपुरा के घर जाकर कपड़े बदले, कपड़े फिरोज ने ही उपलब्ध कराए। इसके अलावा गांव में ही स्थित तालाब में बाइक को धोकर खून के धब्बे साफ किए गए।  पुलिस ने दोनों नाबालिग सहित फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस सफलता में थाना प्रभारी शिवकुमार यादव और उनि संदीप मौर्य की महत्वूपर्ण भूमिका रही। जिसमें संदीप मौर्य को एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।
पूराने अपराध से पुलिस ने सुलझाा ली कहानी
एएसपी ने बताया कि आरोपी मृतक को होंडा शाईन बाइक से घर से ही बुलाकर ले गए थे। मृतक के परिजनों से सिर्फ यही जानकारी पुलिस का मिली। इसके बाद मुखबिर से कुछ जानकारी आरोपियों के बारे में पुलिस को मिली। जिसमें आरोपियों के घर का नाम और कुछ दिनों पहले एक अपराध उन पर पिपलियामंडी थाने पर दर्ज होना पता चला। पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाला। जिसमें दोनों नाबालिग पर कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति पर चाकू से वार करने की जानकारी मिली। एएसपी वर्मा ने बताया कि दोनों ही वारदातों में वार करने का तरीका एक जैसा था। इसके बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिससे सारा घटना दोनों ने उगल दिया।

Chania