Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना के मामलें तेजी से बढ रहे है लेकिन लोगों की लापरवाहीं थमने का नाम नहीं ले रहीं है। कई लोग बिना मास्क के शहर में घूम रहे है और सौशल डिस्टेसिंग का भी पालन नहीं कर रहे है ऐसे में मंगलवार को बिना मास्क के घूमने वालों का नपा ने चालान बनाया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर ही उनका कोरोना टेस्ट किया गया। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने गीता भवन अंडर ब्रीज पर एकांकी मार्ग का पालन नहीं करने पर चालान बनाया गया।
मंदसौर में कोरोना के मामलें हर दिन बढ़ रहे है। अब तक 2511 कोरोना मरीज सामने आ चूके है और हर दिन करीब एक दर्जन के आसपास पाॅजीटिव मरीज मिल रहे है । मंगलवार को भी 12 पाॅजीटिव मरीज मिले जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 106 हो गई जबकी 2372 लोग ठीक होकर घर जा चूके है तथा 33 लोगों की मौत हो चूकी है। बावजूद इसके लोगों की लापरवाहीं थमने का नाम नहीं ले रहीं है। पिछले दिनों शादियों में भारी भीड़ उमड़ी और बाजार भी भीड़ से पूरी तरह गुलजार हो रहे है जबकी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगातार यह अपील कर रहा है कि बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले बावजूद इसके कई लोग लगातार अपने घरों से बाहर निकल रहे है कोरोना के वाहक बन रहे है ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने बिना मास्क के घूमने वालों का कोरोना टेस्ट प्रारम्भ कर दिया हैं। मंगलवार को नपा, स्वास्थ्य विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया और बिना मास्क तथा एकांकी मार्ग का उल्घंन करने वालों पर चालानी कार्रवाहीं की और बिना मास्क घूमने वालों का स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट किया। करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। हालांकि इसमें पाॅजीटिव मिले या नहीं इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग ने खुलासा नहीं किया लेकिन जनता से अपील की है कि बिना मास्क घूमना खतरनाक हो सकता है क्योंकि जब तक वैक्सीन नहीं है तब तक मास्क ही सुरक्षा है इसलिए हर व्यक्ति मास्क का प्रयोग करे और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।
इनका कहना ।
बिना मास्क के घूमने वालें लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। आज सात लोगों का टेस्ट हुआ है जिसमें 6 का रेपिड और 1 का आरटीपीसीआर किया गया हैं।
डाॅ मीनाक्षी उपाध्याय
एकांकी मार्ग का उल्घंन करने वालों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाहीं की जा रहीं है। तथा जो लोेग बिना मास्क के शहर में घूम रहे है उनका नपा चालान बना रहीं है और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड टेस्ट कर रहीं है।
केआर कटारिया, यातायात थाना
Chania