Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

जल्द मिलेगा सुविधा का लाभ, ट्रांसफार्मर लगा, कक्ष निर्माण शुरू
मन्दसौर जनसारंगी।
 जिले में जल्द ही ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू होने वाला है। इसके लिए बड़े अस्पताल में तैयारियां लगभग पूरी हो चूकी है। कोविड आईसीयू के बाहर कक्ष तैयार हो रहा है। एमपीईबी ने 70 किलोवॉट का ट्रांसफॉर्मर भी लगा दिया है। अब केवल मशीन का इंतजार है। मशीन आने के बाद स्टाॅलेशन होगा और इसके चालु होते ही एक महिने की आक्सीजन यहां एक घंटे में ही तैयार हो जाऐगी।
जिला अस्पताल में 18 बेड का आईसीयू तैयार हुआ। सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम लगा और आइसोलेशन वार्ड भी तैयार हुए। इसके बाद केंद्र सरकार ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट को मंजूरी दे दी। इसके लिए शासन से प्रथम चरण में 33 केवीए ट्रांसफॉर्मर व शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए भी स्वीकृत किए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 80 फीसदी काम पूरा कर लिया है। वर्तमान में कोविड आईसीयू के बाहर ऑक्सीजन प्लांट के लिए 70 किलो वॉट का ट्रांसफॉर्मर लगवा लिया है। वहीं प्लांट के लिए भवन निर्माण शुरू कर दिया है। 5 से 7 दिन में चारों तरफ की दीवारेें खड़ी करने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद क्रेन के माध्यम से ऑक्सीजन बनाने की मशीन को ऊपर की तरफ से चार दीवारी के मध्य रखा जाएगा। इसलिए स्वास्थ्य विभाग शासन से आने वाले मशीन का इंतजार कर रहा है। मशीन आते ही उसे क्रेन के माध्यम से भवन में रखा जाएगा। उसके बाद 10 दिन में शेड बनाकर ऑक्सीजन उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
जिले में कोरोना जब सितंबर में पीक पर था उस समय भी जिले में 12 हजार 800 लीटर ऑक्सीजन की खपत हुई। यह जिले में एक माह में लगी ऑक्सीजन की सर्वाधिक खपत है। जिला अस्पताल में स्थापित होने वाले प्लांट से इतनी ऑक्सीजन मात्र एक घंटे में तैयार हो जाएगी। जिला अस्पताल में जो आक्सीजन बनेगी उससे जिले के सभी शासकीय व निजी अस्पतालों के साथ ही पास के नीमच जिले की भी ऑक्सीजन की पूर्ति हो जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ एके गुलाटी के मुताबिक जिले में ऑक्सीजन प्लांट के लिए पूरी तैयारी हो गई है। ऑक्सीजन बनाने की मशीन शासन स्तर से आना है। यह चयनित सभी जिलों में एक साथ आएगी। इसलिए कब आएगी यह कुछ नहीं कह सकते। उच्च अधिकारी जल्द मशीनें भेजने की बात कह रहे हैं। मशीनें आते ही 15 दिनों में ऑक्सीजन उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

Chania