Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

शामगढ़ राजू परिहार।
संसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से मंदसौर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है इसी कड़ी में मंदसौर जिले के मंदसौर एवं शामगढ़ में सबसे बड़े ओव्हरब्रिज बन रहे है इसमें से 28 करोड़ की लागत से शामगढ़ का ओव्हरब्रिज बनकर तैयार हो गया जो आज जनता को समर्पित होगा। ओव्हरब्रिज का लोकापर्ण आज 25 दिसम्बर को दोपहर ढाई बजे मध्य प्रदेश शासन के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद व भाजपा राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा । समारोह में विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गौस्वामी, विधायक देवीलाल धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल  अटोलिया, मंडल अध्यक्ष बलंतवसिंह पंवार,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष काला, मंडल महामंत्री ईश्वरसिंह तंवर, मुकेश सूर्यवंशी तथा नगर अध्यक्ष राहूल मुजावदिया रहेगें।
ओव्हरब्रिज शामगढ़ की प्रमुख आवश्यकता था क्योंकि आगर,इंदौर, भोपाल, उज्जैन आदि स्थानों पर प्रतिदिन जाने वालें सैकड़ों लोगों को रेलवे फाटक बंद होने की समस्या से जूझना पड़ता था। बड़ी लाईन और दिल्ली-मुम्बई का प्रमुख रेलवे मार्ग होने के कारण थोडी-थोड़ी देर में फाटक बंद हो जाती थी इस समस्या से जनता को निजाद दिलाने के लिए सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से 28 करोड़ की लागत के ओव्हरब्रिज का निर्माण कार्य करीब चार साल पहले प्रारम्भ हुआ सेतु विकास विभाग ने दिसंबर 2016 में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर 28 करोड़ की लागत से रत्ना कंस्ट्रक्शन गुजरात को निर्माण ठेका दिया था हालांकि अनुबंध के अनुसार निर्माण कार्य दिसंबर 2018 में पूरा होना था। तकनीकी कारण व कोरोना के चलते निर्माण में देरी हो गई लेकिन अब ब्रिज बनकर तैयार है और आज जनता को समर्पित हो रहा है इसके साथ ही प्रतिदिन करीब एक लाख लोगों को होने वाली समस्या से भी निजाद मिल रहीं है।

  फिर चलेगी इंदौर -उदयपुर- इंदौर ट्रेन
सांसद के प्रयास लाए रंग, लोगों को मिलेगी राहत

मंदसौर जनसारंगी।
 इंदौर उदयपुर इंदौर ट्रेन वापिस शुरु होगी। उक्त जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि व रतलाम मंडल रेल सलाहकार समिति के सदस्य राजदीप परवाल ने बताया कि कोरोना की वजह से बंद पड़ी रेल सेवाओं की पुनरू बहाली हेतु सांसद महोदय निरन्तर प्रयासरत है। उसी क्रम में 28 दिसम्बर से इंदौर उदयपुर ट्रेन 09329 इंदौर से सायं 5.40 पर चलकर उज्जैन होते हुए रात्रि 10.24 पर जावरा, 11.28 पर मन्दसौर, 12.30 पर नीमच होते हुए चित्तौड़ होकर  प्रातरू 5 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वापसी में उदयपुर इंदौर ट्रेन 09330 रात्रि 8.35 पर उदयपुर से चलकर रात्रि 11.55 पर नीमच, 12.46 पर मंदसौर व देर रात्रि 01.32 बजे जावरा होते हुए उज्जैन होकर प्रातः 7 बजे इंदौर पहुंचेगी।
उक्त ट्रेन का संचालन पुनः प्रारंभ होने से रतलाम उज्जैन इंदौर चित्तौड़ उदयपुर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को पुनः रेल सुविधा का लाभ मिल सकेगा, साथ ही मन्दसौर संसदीय क्षेत्र का पुनः उदयपुर व इंदौर से रेल कनेक्शन जुड़ जाएगा। विशेषकर व्यापारियों, विद्यार्थियों व मरीजों को होने वाली असुविधा से छुटकारा मिलेगा।

Chania