Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

वैश्य महासम्मेलन की उज्जैन व मंदसौर संभाग बैठक  सम्पन्न

मंदसौर  । वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के उज्जैन,एवं मंदसौर संभाग की बैठक भगवान पशुपतिनाथ की पवित्र नगरी मंदसौर  स्थित होटल ऋतुवन में  वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री  जगदीश अग्रवाल गरोठ व सत्यनारायण लाठी विशेष रूप से  मंचासीन थे।
 बैठक को संबोधित प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि वैश्य वर्ग बुध्दिमान है सम्पन्न भी है किन्तु कई परिवार अभी भी कमजोर स्थिति में है बावजूद वैश्य परिवारों की चिंता करने वाला कोई संगठन नही है जो ऐसे गरीब कमजोर परिवारों को सहयोग करें । वैश्य बंधुओं के मन में विश्वास पैदा करने के लिए, सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए हमनें संगठन का संकल्प लिया है इसलिये वैश्य संगठन से जुड़े व बंधुओ के  आचरण और व्यवहार से संवेदनशीलता झलकना चाहिए ,वैश्यों के मन में सुरक्षा और सहयोग का भाव पैदा कर पाए कि संकट आने पर सबसे पहले संगठन मेरे लिए हर समय मजबुती के साथ खड़ा है । ऐसे प्रयास होना चाहिये।
आपने कहा कि  वैश्यों के अलग-अलग कई संगठन, समाज सामाजिक कार्य कर रहे  लेकिन संयुक्त प्रयास की अभी भी कमी है जिसके कारण समुचित परिणाम नही दिख रहे हैं जबकि  वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश में अनेक ऐसे कार्यक्रम होते है जो हम प्रेरणा देते है । कोरोना काल में वैश्य सम्मेलन ने अनेक सेवार्थ प्रकल्प चलाए जिसके कारण वैश्य महासम्मेलन बाकि संगठनों से बिल्कुल भिन्न है।समर्पण और निष्ठा किसी भी संगठन का मूलमंत्र है  इसी ध्येय के साथ वैश्य महासम्मेलन के सक्रिय कार्यकर्ता ही संघटन के चलित वैश्य महासम्मेलन है । श्री गुप्ता ने कहा कि  मेहनती, कर्मठ, निष्ठावान वर्ग वैश्य वर्ग है जिसके कारण वैश्य महासम्मेलन ने प्रदेश एवं राष्ट­ीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है । इस पहचान को कायम रखते हुए लक्ष्य बना कर आगे बढ़े और 24 घंटे मे कभी एक बार तो वैश्य महासम्मेलन  के बारे में अवश्य सोचे, उनके बारे में योजना बनाऐ। वैश्य महासम्मेलन का लक्ष्य पवित्र है, हमें पंचायत स्तर तक संघठन को मजबूती से पहुंचाना पहुँचना है इस हेतु सभी को मिलकर टीम वर्क करना होगी।
प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन के सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय है। मध्यप्रदेश में 42000 आजीवन सदस्य वैश्य संगठन के हैं इस लक्ष्य को सभी सदस्यों के सहयोग से और आगे बढ़ाना है वैश्य महासम्मेलन से जुड़कर उसकी रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक पदाधिकारी एक माह में कम से कम एक या दो बार जिले का दौरा करें और वैश्य बंधु जहां भी हो उन्हें संगठन से जोड़ें यह संगठन वैश्य बंधुओं की मदद के लिए सदैव अग्रणी रहता है। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री जगदीश अग्रवाल गरोठ ने स्वागत उद्बोधन देते हुए वैश्य महासम्मेलन द्वारा प्रदेश भर में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।
 प्रारंभ में अतिथियों ने कुलदेवी मां लक्ष्मीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया । बैठक का संचालन मंदसौर जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल ने किया ।आभार मंदसौर संभाग अध्यक्ष संतोष चोपड़ा ने माना।
 बैठक में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भजन सम्राट द्वारका मंत्री देवास, प्रदेश मंत्री अशोक सोमानी देवास,  मंदसौर संभाग के मंदसौर संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा, उज्जैन संभागीय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल , रतलाम जिला संयोजक अंकित खंडेलवाल , जिला महामंत्री संजय चाड़ोदिया, जिला महामंत्री संजय छाजेड़, जिला सहप्रभारी दिलीप बांगड़ नीमच , उज्जैन संभागीय महिला अध्यक्ष श्रीमती तनुजा गोयल, उज्जैन जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज अग्रवाल, शाजापुर जिलाध्यक्ष श्रीमती गायत्री विजय, शाजापुर जिला प्रभारी श्रीमती मिना माहेश्वरी, शाजापुर जिलाध्यक्ष कमलनारायण माहेश्वरी, जिला प्रभारी उज्जैन शिव कुमार विजयवर्गीय,  युवा संभाग अध्यक्ष उज्जैन सुनील गुप्ता,  अध्यक्ष उज्जैन ग्रामीण जगदीश राठी, जिलाध्यक्ष नीमच गोविंद पोरवाल, जिला महामंत्री विमल मोगरा, जिला प्रभारी विजय मुछाल, मंदसौर जिलाध्यक्ष सुरेश सोमानी, मंदसौर महिला इकाई जिला प्रभारी श्रीमती भारती अग्रवाल, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता अग्रवाल, युवा जिला प्रभारी जगदीश काला, जिलाध्यक्ष राकेश दुग्गड़ सहित बड़ी संख्या में अपेक्षित वैश्य पदाधिकारी थे । अतिथियों का स्वागत प्रदेश महामंत्री जगदीश अग्रवाल, मंदसौर जिला प्रभारी नरेन्द्र अग्रवाल , जिलाध्यक्ष सुरेश सोमानी, जिला महामंत्री भगवानदास विजयवर्गीय, युवा जिला महामंत्री दिलीप सेठिया, मंदसौर तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण छापरवाल, हेमंत अग्रवाल, आशीष बंसल, विश्वमोहन अग्रवाल, मनीष पारिख, महिला इकाई से श्रीमती भारती अग्रवाल, श्रीमती श्वेता अग्रवाल एवं श्रीमती रंजना जैन ने किया ।
Chania