Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

वैश्य सेतु वेब पोर्टल का शुभारंभ व  कैलेंडर का किया विमोचन
मंदसौर । वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के वार्षिक कैलेंडर एवं वेश्य सेतु वेब पोर्टल का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने मंदसौर में वैश्य समाज द्वारा  होटल ऋतुवन  में आयोजित एक समारोह में किया ।  समारोह को विशेष आतिथ्य वैश्य महासम्मेलन प्रदेश के संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल ,प्रदेश महामंत्री जगदीश अग्रवाल गरोठ, सत्यनारायण लाठी, संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा ,मंदसौर जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल ने प्रदान किया। कैलेंडर विमोचन में जिला अध्यक्ष सुरेश सोमानी महिला इकाई जिला प्रभारी श्रीमती भारती अग्रवाल, जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता अग्रवाल ,युवा इकाई जिला प्रभारी जगदीश काला, जिलाध्यक्ष राकेश दुग्गड़ विशेष रूप से  उपस्थित थे
समारोह को संबोधित करते हुए वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य सेतु  वेब पोर्टल वैश्य बंधुओं को आपस में जोड़ने का एक सेतु के रूप में कार्य करेगा । देश विदेश में कोई भी वैश्य बंधु घर बैठे वैश्य समाज की गतिविधियों से सीधा जुड़ जाएगा। वैश्य सेतु  पोर्टल के माध्यम से विवाह योग्य युवक युवतियों की जानकारी भी घर बैठे सभी वैश्य परिवारों को मिलेगी। यह योजना वास्तव में एक मील का पत्थर साबित होगी । श्री गुप्ता ने कहा कि  वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश द्वारा वार्षिक कैलेंडर का प्रतिवर्ष प्रकाशन किया जाता है । यह कैलेंडर मध्य प्रदेश के वैश्य बंधुओं व पदाधिकारियों के आपस में जुड़ाव का एक महत्र्वपूण साधन बन गया है ।  श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के प्रत्येक सदस्य का दायित्व है कि वह समाज के लिए चिंतन करें और जिस कार्य को करने से मन को आनंद और आत्मा को शांति मिले ऐसा परोपकार का कार्य प्रत्येक वैश्य बंधुओं को करना चाहिए। आपने कहा कि संगठन के कार्य में औपचारिकता नहीं निभाना। समाज के लिए कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो ऐसे व्यक्तियों को संगठन से जुड़ कर आगे आना चाहिए, श्री गुप्ता ने कहा कि प्रजातंत्र में भीड़ तंत्र का बोलबाला है इसलिए सभी वैश्य बंधुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है संगठन में ही शक्ति निहित होती है।  श्री गुप्ता ने कहा कि मंदसौर जिले की वैश्य समाज की सक्रियता  संपूर्ण मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में छाई हुई है और आज वैश्य सेतु  वेब पोर्टल की जिम्मेदारी भी मंदसौर की टीम ने अपने कंधों पर ली है यह कार्य वैश्य बंधुओं को आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि सभी वेश्य बंधु समय का सदुपयोग करें । प्रतिदिन आपस में चर्चा करें और वैश्य समाज को आगे बढ़ाने हेतु कार्य योजना बनाएं । प्रदेश महामंत्री जगदीश अग्रवाल गरोठ ने कहा कि बड़े विश्वास के साथ वैश्य संगठन को हमारे पूर्वजों ने  बनाया है हमें संगठन को सशक्त करना होगा। जिला प्रभारी  नरेंद्र अग्रवाल ने वेश्य सेतु वेब पोर्टल के बारे में जानकारी से अवगत कराया। प्रदेश के 42000 सदस्य इस पोर्टल से जुड़ेंगे ओर यह सभी अन्य लोगों को जोड़ेंगे ताकि शीघ्र ही सम्पूर्ण देश के वैश्य बन्धु आपस मे जुड़ जाएंगे। आने वाले समय में पोर्टल के माध्यम से विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी इस पोर्टल पर अपलोड की जाएगी ताकि घर बैठे बैठे अच्छे रिश्ते इस पोर्टल के माध्यम से तय हो सके और आने वाले समय में यह पोर्टल वैश्य समाज की गतिविधियों को भी संचालित करेगा । प्रारंभ में अतिथियों ने वेश्य सेतु वेब पोर्टल का लैपटॉप पर बटन दबाकर शुभारंभ किया और  वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के कैलेंडर का विमोचन किया वेश्य सेतु वेब पोर्टल का निर्माण करने वाले ऋषिराज मित्ताल का प्रांतीय अध्यक्ष ने स्वागत किया। प्रारंभ में प्रांतीय अध्यक्ष श्री गुप्ता का स्वागत वैश्य महासम्मेलन मंदसौर जिले के वरिष्ठ परामर्शदाता सत्यनारायण सोमानी , सूरजमल गर्ग चाचाजी , नंदकिशोर अग्रवाल हक्कू भाई, राजमल गर्ग अंकित, जिला महामंत्री भगवानदास विजयवर्गीय ,जिला कोषाध्यक्ष  श्रीमती रंजना जैन , दाऊ भाई विजयवर्गीय, रमेश काबरा लम्पिसेठ   रखबचंद जैन, दिनेश अग्रवाल, सुभाष खंडेलवाल , विनोद गगरानी ,राजकुमार गुप्ता एडवोकेट, हेमंत अग्रवाल, संतोष गोयल ,लोकेश पालीवाल ,जगदीश गर्ग,  नितेश पोरवाल, डॉ दीपक अग्रवाल, विश्वमोहन अग्रवाल ,आशीष बंसल, मनीष पारीक ,ओम सेठिया छतरी वाला ,ओम अग्रवाल सर ,दिलीप सेठिया सहित बड़ी संख्या में वैश्य बंधु, मातृशक्ति ने किया। कार्यक्रम का संचालन भगवानदास विजयवर्गीय ने किया आभार राकेश दुग्गड़ ने माना।
इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन नीमच के जिला महामंत्री श्री दिनेश  मित्ताल एवं सुवासरा तहसील के अध्यक्ष अजीत जैन के असामयिक निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रध्दांजलि दी गई।
Chania