Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंत्री और सांसद ने दिया उच्च स्तर पर चर्चा का आश्वासन
मंदसौर जनसारंगी।

 जिले भर में अवैध शराब की बिक्री व्यापक स्तर पर हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शराब के अवैध कारोबारी अवैध शराब का व्यापार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। यह तो ठीक है, जिले भर के ढाबों पर भी अवैध शराब की बिक्री हो रही है। अवैध शराब के कारोबारियों को न तो आबकारी विभाग का भय है और ना ही पुलिस विभाग का कोई खौफ है। ऐसा भी नहीं है कि इन दोनों ही महकमें इस अवैध शराब के कारोबार की जानकारी से अनभिज्ञ हो। खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है परंतु कार्रवाई के नाम पर इन दोनों महकमें के द्वारा केवल लीपापोती तक ही सीमित होकर कार्रवाई की जाती है। इस कारण शराब का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। यही पीड़ा ग्राम घसोई के दुधाखेड़ी माताजी पर ग्रामीणजनों ने अपनी पीड़ा प्रदेश के पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग तथा क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता की उपस्थिति में बताई है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार व ओमसिंह भाटी की भी मौजूदगी थी।
शराब के अवैध कारोबारियों को न तो आबकारी विभाग का डर रहा है और नहीं पुलिस महकमें का कोई खौफ रहा है। जिले भर में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। यह अवैध शराब का कारोबार केवल शहरी क्षेत्र तक ही सीमित होकर नहीं रहा है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध शराब का कारोबार व्यापक स्तर पर फल-फूल रहा है। अवैध शराब की बिक्री केवल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि हाईवे मार्ग स्थित ढाबों पर भी धड़ल्ले से हो रही है। अवैध शराब का कारोबार भी आबकारी विभाग के अमले और पुलिस महकमें के संरक्षण के कारण ही संभव हो पा रहा है। अवैध शराब की बिक्री शराब की दुकानों पर बिकने वाली शराब के दामों से काफी कम होती है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में युवा शराब पीने के आदि होते जा रहे हैं। ऐसी ही पीड़ा दुधाखेड़ी माताजी के यहां आयोजित एक कार्यक्रम के मंच  पर भी ग्राम घसोई के ग्रामीणजनों ने प्रदेश के पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग तथा सांसद सुधीर गुप्ता को बताई है। ग्रामीणजनों का आरोप था कि अवैध शराब की बिक्री के कारण युवा इसके शिकार होते जा रहे हैं। युवाओं को शराब की लत लग जाने से वे अन्य बीमारियों से जूझने भी लगे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्यवाही ना होने के कारण इनके हौसले बुलंदी पर हैं। ग्रामीणों की यह पीड़ा सुन मंत्री व सांसद को भी कहना पड़ा यह स्थिति बिल्कुल भी सहने लायक नहीं है। अवैध शराब के कारोबार को लेकर वे उच्च स्तर पर चर्चा कर, इस कारोबार पर पाबंदी लगाने के प्रयास करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के टिकट पर सुवासरा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने वाले राकेश पाटीदार तथा जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री ओम सिंह भाटी की भी मौजूदगी रही है।

Chania