Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

श्री राधाकृष्ण ग्रुप एवं नमो फाउंडेशन ग्रुप द्वारा आयुष्मान कार्ड शिविर का शुभारंभ
मंदसौर।  श्री राधाकृष्ण ग्रुप एवं नमो फाउंडेशन ग्रुप द्वारा मंदसौर शहर के  40 वार्डो में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । आज रविवार को खाटू श्याम मंदिर परिसर में आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर का शुभारंभ भगवान राधाकृष्ण  की तस्वीर पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलित करजिला खाद्य अधिकारी राजीव वर्मा ,  भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज पाटीदार , श्री हरिकथा आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ,लोकसेवा केंद्र प्रमुख वैभव बैरागी,क्षेत्रीय पार्षद अनिल मालवीय की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्यामलाल गोयल,रामकन्या कछावा,समाजसेवी नंदू पोरवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष विश्व मोहन अग्रवाल ने दिया व आयुष्मान योजना पर प्रकाश डाला।
समारोह में जिला खाद्य अधिकारी राजीव वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजना का लाभ घर बैठे आम जनता को प्राप्त हो इसी भावना को लेकर यहां आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर लगाया गया है,राष्ट­ीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत समस्त पात्रता पर्चिधारी परिवार आयुष्मान भारत योजना में पात्र है, अधिक से अधिक क्षेत्रवासी इस शिविर का लाभ लेवे।
 हरिकथा आयोजन समिति के अध्यक्ष  नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि श्री राधाकृष्ण ग्रुप एवं नमो ग्रुप के माध्यम से घर बैठे गंगा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिससे देश के बड़े-बड़े निजी हॉस्पिटल में भी निशुल्क रूप से बड़ा से बड़ा उपचार किया जावेगा। निशुल्क उपचार प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य है इसलिए  आमजन को इस सुविधा का लाभ लेना चाहिए । लोकसेवा प्रमुख वैभव बैरागी ने कहा कि की ग्रुप द्वारा आयुष्मान योजना को जन जन तक पहुचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है  भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरज पाटीदार ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति बहुत ध्यान दिया जा रहा है आयुष्मान कार्ड का बड़ा लाभ आम जनता को मिलेगा। पांच लाख तक का निशुल्क उपचार कार्ड के माध्यम से होगा और घर बैठे मंदसौर शहर  के सभी वार्डों में  आयुष्मान कार्ड  बनाने के शिविर लगाने  का  जो बीड़ा राधा कृष्ण ग्रुप एवं नमो फाउंडेशन ने उठाया है वास्तव में वह सराहनीय है।
अथितियों का स्वागत ग्रुप के सुनील योगी,गोपाल पसारी, अजय फांफरिया,संदीप राठौर,रवि अग्रवाल, विशाल अकोलकर, यश मंगल,हार्दिक हड़पावत,चेतन्य मंडोवरा,रितिक मंत्री,प्रमोद जैन आदि ने किया।कार्यक्रम में वीरेन्द्र अग्रवाल, गोविंद पोरवाल,महेंद्र परिहार,बादल शर्मा,कपिल,राहुल,जितेंद्र पाटीदार,आशीष त्रिवेदी,मुकेश माली,राहुल श्रीवास्तव, दिलीप गर्ग,सुनील गर्ग,पंकज अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, दुर्गेश पालीवाल,दीपक शर्मा,जया चौधरी,शैलजा जैनमाधुरी सोलंकी,जय श्री शर्मा,अनिता आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन घनश्याम खत्री ने किया व अंत मे आभार सुनील योगी ने माना।
Chania