Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

माॅ से हुए विवाद में ही दिया घटना को अंजाम
मंदसौर जनसारंगी ।
31 दिसम्बर की रात को दलौदा थाना क्षेत्र के कचनारा में हुए हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने धरदबोच लिया है, उसके कब्जे से पुलिस ने पिस्टल और मैग्जिन भी बरामद कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पूरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। माॅ से हुए विवाद में ही आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था।
इस आशय की जानकारी देते हुए दलौदा थाना प्रभारी अमितसिंह कुशवाह ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात को चंदु उर्फ चन्द्रपाल पिता शांतीलाल आंजना उम्र 21 वर्ष निवासी कचनारा की आरोपी सुल्तान पिता नागुलाल आंजना निवासी कचनारा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक का आरोपी की माँ लीलाबाई आंजना से घटना के दिन ही हुए विवाद हुआ था इसी रंजिश को लेकर सुल्तान आंजना ने चंदु उर्फ चंद्रपाल आंजना को ग्राम कचनारा में पिंटु उर्फ पुष्पेन्द्र आंजना के कॅुए पर बने कमरे में देशी पिस्टल से गोली मार दी और भाग निकला। आरोपी ने उस पर तीन फायर किए थे जिससे मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया था उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
उधर गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश में घेराबंदी कर दी थी लेकिन आरोपी सुल्तान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया था।  इसके बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी। इसी दौरान दलौदा  थाना प्रभारी अमीतसिंह कुशवाह को आरोपी सुल्तान के बारे में मुखबीर  से सूचना मिली की वह उज्जैन में नानाखेडा बस स्टेण्ड के पास घूम रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक अमित सिंह कुशवाह पुलिस टीम लेकर उज्जैन पहॅुचे और नानाखेडा बस स्टेण्ड पर भाग निकलने के लिये साधन का इंतजार करते हुए सुल्तान को घेराबंदी कर पकड़ लिया।  पुलिस ने पकड़े गए आरेापी सुल्तान पिता नागुलाल आंजना उम्र 27 वर्ष निवासी कचनारा घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल मय मेग्जिन व 01 जिंदा कारतुस व एक मोटर सायकल एमपी 14 बीबी 4775 उसकी निशानदेही से बरामद की गई।
-----------------------------------------
देशी पिस्टल और मैग्जिन के साथ तीन गिफ्तार
मंदसौर जनसारंगी।
पुलिस लगातार अवैध हथियारों की धरपकड़ कर रहीं है लेकिन इन दिनों हथियार रखना फैशन जैसा बन गया है । हालांकि युवाओं के पास इतने हथियार आ कहा से रहे है यह पुलिस के लिए गहन जांच का विषय है। मंदसौर शहर कोतवाली ने मंगलवार को अवैध रूप से देशी पिस्टल लेकर घूम रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से पुलिस ने 32 मिमी के 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।
इस आशय की जानकारी देते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने  साहिल पिता शब्बीर खान उम्र 20 साल निवासी डाॅट की पुलिया रतलाम, मोहम्मद शफीक पिता रईस खान उम्र 29 साल निवासी कच्ची बस्ती निंबाहेडा और वसीम पिता चांद खां  निवासी ईशाकाबाद निंबाहेडा राजस्थान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बत्तीस बोर की देशी पिस्टल बरामद की। आरोपियों के कब्जे से 32 मिमी के 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किये है। पकड़े गये आरोपियों पर पुलिस ने धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट में अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रहीं है।

Chania