Friday, March 29th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

तोते सहित अन्य पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी
मंदसौर जनसारंगी।

 बर्ड फ्लू के साये में जिला आ गया है। कौवों से शुरु हुई मौत का सिलसिला कई अन्य पक्षियों में भी शुरु हो गया है। अब राष्ट्रीय पक्षी मोर भी इस बीमारी की चपेट में आ रहा है। गरोठ से मिली जानकारी के अनुसार बरखेडा गंगासा में एक मोर बीमार अवस्था में मिला। जो उड़ान नहीं भर पा रहा है। इधर कोटड़ा बुजुर्ग में एक बाज भी दो दिनों से इसी स्थिति में है। इसके अलावा आज बोलिया में श्मशान घाट के पास एक पक्षी मृत अवस्था में मिला। वहीं मल्हारगढ़ के कुम्हारी में भी आज सुबह एक तोते की मौत हो गई। कुल मिलाकर कौए के बाद कई पक्षी इसकी चपेट में आ गए है।
मंदसौर जिले कल पच्चीस से ज्यादा कौओं की मौत हुई थी। मंदसौर के न्यायालय परिसर में भी बर्ड फ्लू से लगभग 15 कौएं मारे गए। नपाकर्मी दिन भर यहां मृत कौएं खोजकर अंतिम संस्कार करते रहे। आज भी सिलसिला जारी रहा। जिले के अलग-अलग हिस्सों में अभी तक 500 से अधिक पक्षियों की मौत हो गई है। इनमें कौओं के साथ ही कबूतर, बगुले, चिडिया व अन्य पक्षी भी शामिल है। इधर जिले में घूम रही पशु चिकित्सा- विभाग की टीमे भी बीमार पक्षियों के उपचार में जुटी है। इससे भी उनके मौत के आकड़ों में कमी आई है।मंदसौर जिले में कौओं में बर्ड फ्लू (एच5एन8 वायरस) की पुष्टि होने के बाद से लगभग 15 कौओं की मौत न्यायालय परिसर में ही हो रही है। वहीं जिले में बर्ड फ्लू से पक्षियों को बचाने व संक्रमित पक्षियों के उपचार के लिए जिले को आठ जोन में बांटा है। फिर प्रत्येक जोन में 10-10 उपजोन बनाए गए है। हर उपजोन में पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक सहित तीन-तीन कर्मचारी तैनात किये गए है। सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी भी बीमार पक्षियों का उपचार कर रहे हैं व मृत पशुओं का विधिवत अंतिम संस्कार करा रहे हैं। पोल्ट्री फार्म, मुर्गा एवं अंडा विकय केंद्रों का सतत निरीक्षण एवं निगरानी कर रहे हैं। प्रत्येक उपजोन प्रभारी क्षेत्र में भ्रमण कर पोल्ट्री फार्म, मुर्गा एवं अंडा विकय केंद्र के सतत निरीक्षण के साथ ही सेंपल कलेक्शन तथा सतर्कता के साथ-साथ साफ सफाई रखने को भी कह रहे हैं। इसके साथ ही जिले के प्रत्येक विखं स्तर पर पोल्ट्री फार्म मालिकों के साथ एक बैठक कर पोल्ट्री फार्म पर उपलब्धे मुर्गे मुर्गियों जानकारी लेकर भारत शासन की गाइड लाइन अनुसार पोल्ट्री फार्म पर रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाइश दी गई।

Chania