Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

बेरोजगार युवाओं की उमड़ी भीड़, मौके पर मिला रोजगार, मंत्री श्री डंग ने कन्या पूजन के साथ किया शुभारंभ

मंदसौर जनसारंगी।
बुधवार को मंदसौर के संजय गांधी उघान में आयोजित रोजगार मेले में साढे तीन हजार बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में आऐ इसमें से डेढ़ हजार युवाओं को मौके पर ही रोजगार मिल गया। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत प्रशासन ने जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया था जिसका  शुभारंभ नवीन एवं नवकरणीय, पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री हरदीपसिंह डंग ने किया। कार्यक्रम के दौरान जिन बेरोजगारों को रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त हुआ। उन्हें रोजगार प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी लाड़लियों को प्रदान किए गए। रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर कंपनियों द्वारा प्रदान किए गए। साथ ही लाइव राज्यस्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के उद्बोधन को देखा व सुना गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय, कलेक्टर मनोज पुष्प, सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता, एडिशनल एसपी अर्पित वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया सहित सभी जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में युवा, पत्रकार मौजूद थे।
रोजगार मेले में 3 हजार 430 बेरोजगार युवाओं के द्वारा पंजीयन कराया गया था। इन सभी बेरोजगार युवाओं में से 1 हजार 468 लोगो को रोजगार मिला है। रोजगार देने के लिए मेले में 23 कंपनियां बाहर से आई थी। जिन को रोजगार नहीं मिला है, उनको आगामी रोजगार मेले में रोजगार प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया कि संघर्ष से उपलब्धियां मिलती है। हर व्यक्ति को हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए। जिला स्तरीय रोजगार मेले के संबंध में उन्होंने कहा कि इस तरह का मेला जीवन में पहली बार देखा। यह मेला वास्तविक मेला है। बड़ी संख्या में युवा बच्चे इसमें शामिल हुए हैं। अधिक से अधिक बच्चों को इसमें रोजगार मिलेगा। जिस भी बच्चों को इसमें रोजगार मिले, वह ठीक से काम करें, नौकरी छोड़ के ना आए। जितना अनुभव प्राप्त करोगे उतना ही आगे बड़ोगे। इसलिए अधिक से अधिक समय देखकर अनुभव प्राप्त करें। कार्य करने से आगामी 5 से 10 वर्षों में और अच्छी स्थिति प्राप्त होगी। बड़े-बड़े उद्योगपतियों को भी देखा जाए तो उनकी शुरुआत बहुत नीचे से हुई है और आज बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं। सरकार हमेशा युवाओं के बारे में सोचती है। उसी को ध्यान में रखते हुए हर जिले में यह रोजगार मेले लगाए गए हैं। अच्छे कार्य के लिए हमेशा हिम्मत रखना बहुत जरूरी है। अगर हिम्मत रखोगे तो एक अच्छी मंजिल मिलेगी। उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा लेवे। अगर उनका आशीर्वाद मिलेगा, तो उसके बाद अन्य किसी आशीर्वाद की आवश्यकता नहीं होगी।
कोरोना काल के पश्चात अगर सबसे अधिक रोजगार देने का काम किया गया, तो वह रोजगार मेलों के माध्यम से किया गया। उक्त वक्तव्य जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेश गोस्वामी द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि यह सरकार की बहुत अच्छी पहल है। इस मेले में लगभग 20 कंपनियां आई हैं। जो युवा बच्चों को हाथों-हाथ रोजगार प्रदान करेगी। सभी बच्चे अपनी पसंद की कंपनी में रोजगार के लिए अप्लाई करेंगे। जिन को रोजगार नहीं मिलेगा। वे अगले रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करेंगे।
विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि सुबह जो बेरोजगार थे। वह इस रोजगार मेले के माध्यम से उनके ऊपर रोजगार का थप्पा लग चुका है। रोजगार जीवन में दीर्घकालिक परिवर्तन लाता है। और यह परिवर्तन सरकार के प्रयास के माध्यम से किया जा रहा है। देश के साथ-साथ प्रदेश में भी आत्मनिर्भर बनने पर विशेष कार्य किए जा रहे हैं। यह एक ऐसा मेला है जिसमें बड़ी संख्या में बाहर से कम्पनियां आई है, जो जिले के बच्चों को रोजगार देगी।
-----------------------------------

Chania