Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मुख्यमंत्री से मांगी पांच बड़ी योजनाऐ, नपा प्रशासक से कहा शहर में पार्किग, मीनि स्टेडियम सहित अन्य कामों को पूरा करना जरूरी
मंदसौर जनसारंगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से विकास के लिए प्रतिबद्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में पांच बड़ी योजनाओं को स्वीकृत कर बजट में सम्मिलित करने का आग्रह किया जिसमें शिवना नदी का शुद्विकरण, सीसी सड़क, फोरलेन सहित दलौदा को नगर परिषद मे तब्दिल किए जाने की मांग की इसके साथ ही मंदसौर शहर के विकास के लिए 16 बिन्दुओं को चिन्हित कर इन्हंे अमली जामा पहनाने के लिए कहा ताकी मंदसौर के ह्दय स्थल घंटाघर के आसपास के मुख्य बाजारों में पार्किग की समस्या से निजाद दिलाने तथा कालाखेत मीनि स्टेडियम सहित अन्य योजनाओं के बारें में अवगत कराया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने प्रदेश के सभी विधायक से अपने क्षेत्र के विकास की पांच प्राथमिकताओं से सरकार को अवगत कराने के लिए कहा ताकी उन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर बजट मे ंसम्मिलित किया जा सके। जिस पर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विधानसभा क्षेत्र में पांच प्राथमिकताओं के बारे में पत्र लिखकर अवगत कराया जिसमें उन्होंने कहा कि मंदसौर  शहर का आरएन मार्ग को सीमेंट क्रांकीट डिवाइडर सहित नवीनीकरण,मंदसौर शहर की जीवनरेखा शिवना नदी का 10 किमी का क्षेत्र पशुपतिनाथ मंदिर से मुक्तिधाम तक प्रदुषण मुक्त किए जाने के साथ ही ग्राम हनुमती जावरा से नगरी-आक्या उमाहेडा मंदसौर सड़क मार्ग, मंदसौर जिले से गुजरने वाली 8 लेन सड़क को जोड़ने वाली मंदसौर डिगांव से दीपाखेडा सीतामऊ रोड़ को 4 लेन में परिवर्तित करने   तथा मंदसौर विधानसभा के ग्राम आकोदड़ा से ताजखेड़ी तक सड़क निर्माण और पूर्व में मुख्यमंत्री श्री चैहान की घोषणानुसार ग्राम पंचायत दलौदा को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही विधायक श्री सिसोदिया ने मंदसौर नपा के प्रशासक एवं कलेक्टर मनोज पुष्प को मंदसौर के विकास के लिए 16 प्रमुख  बिंदुओं से अवगत कराया। पत्र में श्री सिसोदिया ने कहा कि लक्कडपीठा ओवरब्रिज के पास एक मकान का अधिग्रहण कर और बदले में अन्यत्र जमीन मकान मालिक को उपलब्ध कराना तथा उस स्थल के आसपास पार्किग झोन बनाना। शहर कोतवाली के सामने पुरानी सब्जी मंडी जो विरान हो चुकी है उस क्षेत्र के लिए पार्किग झोन बनाना, कालाखेत का बालागंज स्कूल जिसे शासन ने मिनी स्टेडियम एवं शापिंग काॅम्पलेक्स के लिए साधिकार समिति के निर्णय से एक दशक पूर्व स्वीकृत किया था उस पर कार्रवाई सुनिश्चित करना। कालाखेत में ही अस्थाई रूप से स्थापित साठिया समाज को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास उपलब्ध कराना तथा जिन आवंटित दूकानों पर यह समाज अस्थायी अतिक्रमण किए हुए है उसे अतिक्रमण मुक्त कराना। कालाखेत में ही दयामंदिर छबिग्रह के पीछे खुली जमीन पर पार्किग झोन बनाना। चंबल नदी के एलवी से आने वाली पेयजल की पाईप लाइन खोदे जाने में तुंबड़ नदी के पास 2 किसानों द्वारा कार्य में अवरोध खड़ा किया जा रहा है उसे दूर करना तथा अस्थायी विघुत कनेक्शन प्रदान करना। मंदसौर के मिड इंडिया अंडरब्रिज निर्माण के लिए शासन से अपेक्षित 1.79 लाख रूपए की राशि का आवंटन में विलंब हो रहा है फिलहाल नपा की संचित निधि से रेलवे विभाग को यह राशि भेजी जाए। सीतामऊ फाटक ओवरब्रिज केवीके काॅलेज के पीछे तकनीकी परीक्षण रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ कर 8 फीट का अंडर पास दिए जाने की कार्ययोजना सुनिश्चित करना। पशुपतिनाथ मंदिर से मुक्तिधाम तक शिवना नदी में जो गंदा पानी मिल रहा है उसे जब तक बड़ी योजना की स्वीकृति नहीं हो जाती तब तक बड़े पाईप लगाकर नालियों के गंदे पानी को दूर निकालना तथा योजना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नाले के पानी को छोटे-छोटे फिल्टर प्लांट स्थापित कर गंदे पानी को शुद्व करने की कार्ययोजना तैयार करना। शहर में जितनी भी सड़के चैडी हुई है औरउन पर डिवाइडर बने हुए हैं उनमे ंमिट्टी भी डली हुई है इनमें कनैर के पौधे लगाए जाएं। पुरातत्व संग्रहालय से पशुपतिनाथ मंदिर तक डिवाईडर से सेंट्रल लाईट लगाना। नगर के मध्य मंडी रोड़ में मंडी से भून्याखेडत्री फोरलेन रोड़ पर संेट्रल लाइन लगाना। नगर के संजीत नाका चैराहा रेलवे क्रासिंग के बाद से जग्गाखेड़ी औघोगिक क्षेत्र तक डिवाइडर में संेट्रल लाईट लगाना। मेघदूत नगर मे पुराने आरटीओं कार्यालय पर नपा का उपखंडीय कार्यालय स्थापित करना जहां क्षेत्र के नागरिक नल के बिल तथा सम्पत्ति कर जमा कर सकें तथा अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकें। पूराने कलेक्टर कार्यालय के समीप काश्तकार रेस्टोंरेट के पास कार्ययोजना बनाकर शिवना नदी पर स्टाॅपडेम का निर्माण किया जाना, जिस पर छोटे वाहन भी आ जा सकें। रामघाट के वर्ष 1936 में बने स्टाॅपडेम को कार्ययोजना बनाकर स्वचलित नवीन स्टापडेम में परिवर्तित किया जाए।

Chania