Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

रेलवे स्टेशन का किया अवलोकन, दिए निर्देश
मंदसौर जनसारंगी।
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने मंदसौर रेलवे स्टेशन का दौरा करने से पहले भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए और आश्वस्त किया कि अगर नगर पालिका समय पर राशि दे देगी तो जून महिने तक मिड इंडिया अंडरब्रिज का काम पूरा हो जाएगा।  महाप्रबंधक के आने से पहले रेलवे स्टेशन पर सभी व्यवस्थाओं को भी चाक-चैबंद किया गया था।
शुक्रवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे महाप्रबंधक आलोक कंसल रेलवे स्टेशन पर विशेष सेलुन से पहुंचे यहां से सीधे भगवान पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे इसके बाद मंदसौर रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का देखा। इसके बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कोरोनाकाल से अब तक रेलों के संचालन और आगामी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि रतलाम मंडल के स्टेशनों का निरीक्षण किया जा रहा है। स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं को देखा है, इसके साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए क्या किया जा सकता है, इस संबंध में साथ चल रहे अधिकारियों को निर्देश दिए गए। भारतीय रेलवे द्वारा आने वाले समय में ट्रेन की स्पीड को ओर बढ़ाया जाएगा। यात्रियों को सुविधा मिलेगी।  महाप्रबंधक ने मंदसौर-सुवासरा व मंदसौर-प्रतापगढ़ रेल लाइन को लेकर कहा कि किसी प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले राज्य शासन का प्रस्ताव आता है, सर्वे किया जाता है रिपोर्ट बनती है। इसमें देखा जाता है कि इसमें हमें रिटर्न कितना मिलेगा। यहीं देखा जा रहा है। जन आंदोलन की आवश्यकता नहीं है। जो ट्रेन चल रही है भविष्य में ओर बढ़ेगी। कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। लोगों में अभी भी डर बना हुआ है। ट्रेनों में 25-30 प्रतिशत लोग आ रहे है, ट्रेने खाली चल रही है। रेलवे को नुकसान हो रहा है फिर भी ट्रेन चल रही है। रतलाम-चित्तौड़गढ़ दोहरीकरण प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने बताया कि  दौहरीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया गया है। पहले चरण में चंदेरिया से नीमच तक का सेक्सन हो गया है। निम्बाहेड़ा तक का कार्य शुरू हो गया है। नीमच तक का जो कार्य बचा हुआ है वह कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2022 तक है। नीमच से रतलाम दोहरीकरण कार्य का सेक्शन हो गया था, हमने रिपोर्ट रेलवे बोर्ड भेज दी है। यह पूरा रूट भविष्य में दौहरीकरण हो जाएगा।  मंदसौर के मिड इंडिया फाटक पर बन रहे अंडरब्रिज के कार्य को लेकर महाप्रबंधक ने कहा कि अंडरब्रिज निर्माण में रेलवे द्वारा तय 50 प्रतिशत राशि तैयार है। नगरपालिका द्वारा 1.75 करोड़ की राशि बाकी है। नपा द्वारा यह राशि समय पर जमा होती है जून 2021 तक अंडरब्रिज का कार्य पूरा हो जाएगा।
Chania