Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

रैली निकालकर सौपा ज्ञापन, महिलाऐ और बच्चें भी हुए शामिल
शामगढ़ जनसारंगी राजु परिहार।

 रेल सुविधाओं की मांग को लेकर सुवासरा के साथ ही शामगढ़ में भी आंदोलन शुरु हो गया है। शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर नौ एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज बंद होने से नगर में आक्रोश है। रेल समस्याओं को लेकर रेल बचाओ समिति का गठन कर भलाई की सप्लाय सहित सामाजिक संस्थानों ने रेलों के लिए चरणबद्ध आंदोलन सोमवार से समिति ने प्रारंभ कर दिया है। इसी आंदोलन के क्रम में आज नगर में रैली निकाली गई। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। इसके अलावा कल गरोठ मेें भी रेल सुविधाओं को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।
आज निकाली गई रैली में रेल बचाओ समिति भलाई की सप्लाय टीम के साथ ही सामाजिक संस्थाओं के लोग भी शामिल हुए। सुवासरा रोड राम मंदिर से रैली प्रारंभ हुई। नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई यह रैली निकाली  गई। इसके बाद रेल मंत्री के नाम  प्रशासन और रेलवे प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया। इसके पहले सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी गई। सोमवार को भलाई की सप्लाई टीम व अन्य संस्थाओं ने मेन रोड पर सभी दुकानों पर पहुंचकर रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम से हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया। प्रथम हस्ताक्षर रेल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य नारायणभाई गुजराती ने किए। इस दौरान पोरवाल समाज अध्यक्ष चंद्रप्रकाश फरक्या और भलाई की सप्लाई टीम के विशाल डाबी सहित अन्य संस्थाओं ने हस्ताक्षर किए। रेल बचाओं समिति घर घर जाकर हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद आज रैली निकाली गई। समिति के सदस्यों ने बताया कि आंदोलन के क्रम में 7 फरवरी से धरना आंदोलन होगा। इसके बाद भी ट्रेनों के स्टॉपेज यथावत नहीं हुए तो भूख हड़ताल की जाएगी।इस दौरान अंडरब्रिज को लेकर भी फाटक नंबर एलसी 46-बी को बंद करने पर अंडरब्रिज बनाओ समिति द्वारा भी ज्ञापन दिया गया।
ज्ञातव्य है कि शामगढ रेलवे स्टेशन दिल्ली से लेकर मुम्बई को जोडने वाला अहम स्टेशन है और आज इसी रेल्वे स्टेशन पर आवागमन करने वाली रेल यात्रियों को आम जनता की सुविधाओं के लिए और अधिक बढ़ाने की बचाए धीरे-धीरे एक के बाद एक बंद कर दिया जा रहा है। नाराज नगरवासियों का कहना था कि कोरोना ने पुरे विश्व ही नही हमारे देश की गतिशीलता को भी रोक दिया था इसके चलते रेलवे द्वारा भी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था परंतु जब ट्रेन प्रारंभ हुई तो जिनका स्टॉपेज शामगढ स्टेशन पर था उनका स्टॉपेज बंद करने से शामगढ़वासी ही नहीं आसपास क्षेत्र के नागरिकों में भी आक्रोश है क्योंकि वे प्रतिदिन इन रेल गाडियों से यात्राएं करते थे। इसके साथ ही  ट्रेनों द्वारा बड़े शहरों में जाकर व्यापारी द्वारा व्यापार, मरीजो का ईलाज एवं पढ़ाई के लिए ट्रेनों के द्वारा ही जाते थे सबसे सस्ता एवं अच्छा मार्ग ट्रेन है । बावजूद इसके रेल सुविधाओं को लगातार कम किया जा रहा है।
समिति के शिव भगवान फरक्या और विशाल डाबी ने बताया कि प्रमुख ट्रेनों के बंद होने से औद्योगिक विकास की संभावनाओ पर विराम लग जाएगा। शामगढ़ नगर के आसपास पुरातात्विक स्थल धर्मराजेश्वर को शासन द्वारा पर्यटन केंद्र बनाया जा रहा है। यदि ट्रेनें नहीं हैं तो शासन की मंशा धरी रह जाएगी। जबकि समीपी राजस्थान के सभी छोटे-छोटे स्टेशनों पर ठहराव यथावत रखे गए हैं।
स्टेशन पर 23 जोड़ी ट्रेनों की होती थी आवाजाही
-
समिति ने बताया कि शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर 23 जोड़ी ट्रेनें यानी 46 ट्रेनों की आवाजाही होती थी। वर्तमान में छह जोड़ी कुल 12 ट्रेनें चल रही हैं। रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन का कलेक्शन लगभग 50 हजार आ रहा है। रेलवे मात्र 25 प्रतिशत ट्रेनें चलाकर पूरा मुनाफा कमा रही हैं। रेलवे की कमाई में कोई कमी नही है। जनसुविधाओं से जुड़ी पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया है।
नागरिकों का कहना

ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर नगर की जनता ने शांतिपूर्ण आंदोलन किया है और रेल प्रशासन से यही निवेदन कि हमारी मांगों को जल्द पूरा किया जाए।
 मुकेश दानगढ़ भारत विकास परिषद अध्यक्ष व  सचिव पोरवाल समाज

हम अपना अधिकार मांगते हैं कुछ नया नहीं मांग रहे हैं जो पूर्व में स्टॉपेज थे उन्हें  पुनः प्रारंभ किया जाए।
 वीरेंद्र कुमार यादव लायंस क्लब शामगढ़

 ट्रेनों के स्टॉपेज ना होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानियां महिलाओं को होती है वैसे भी शामगढ़ नगर जिले का प्रमुख नगर है ट्रेनों के माध्यम से इसलिए यहां पर स्टॉपेज जल्द से जल्द प्रारंभ होने चाहिए ।
संध्या जायसवाल पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष

रेल मार्ग नगर की गति और तरक्की का मार्ग है इस में अवरोध पैदा करना कभी भी राष्ट्रहित नहीं हो सकता है अतः सांसद महोदय से निवेदन है कि ट्रेनों के स्टॉपेज जल्द से जल्द वापस शुरू करें।
 विशाल डाबी भलाई की सप्लाई टीम
ट्रेन स्टॉपेज को लेकर हमारी मांगों को जल्द ही नहीं माना गया तो आने वाले समय में धरना प्रदर्शन और हड़ताल करेंगे।
 महेश अरोरा शीतला माता समिति
Chania