Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

पशुप्रेमी बडोलिया ने की आरोपी का पता लगाकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की
मन्दसौर जनसारंगी।

 स्वार्थी मानव इतना क्रूर हो गया है कि वह बेजुबान जानवरों की हत्या करने में भी संकोच नहीं कर रहा है। शुक्रवार को ऐसा ही वाक्या सम्यक डायमण्ड कॉलोनी, संजीत रोड़ पर देखने में आया। जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए एक प्लॉट की झाड़ियों में आग लगा दी इस घिनोने कृत्य से झाड़ियों में बैठे शावक के मासूम 9 बच्चे जल गये जिससे उनकी वहीं  मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस दुःखद घटना के बाद बच्चों की माता शावक (कुतियां) स्थल पर आंसू बहा रही थी।
इस हृदय विदारक घटना की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व पशु-पक्षी प्रेमी ओम बड़ोदिया ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें घटना क्षेत्र के निवासी प्रभात खेरालिया ने मोबाईल पर  सूचना दी कि किसी ने शावक के बच्चों को जला दिया है। सूचना पर वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे जहां देखा कि एक प्लॉट पर किसी ने झाड़ियों में आग लगा दी और उन झाड़ियों में शावक के 9 बच्चे थे जो जलकर राख हो गये। एक बच्चें का शव तो मिला बाकी सभी बुरी तरह जलकर राख हो गये थे। वहीं पास में उन बच्चों की माँ इस दृश्य को देखकर कराह रही थी।
इस घटना के बारे में जब पड़ोसियों से पूछा तो उन्होनंे एक दूसरे पर आरोप मड़ना शुरू कर दिये। किसी ने अनभिज्ञता जाहिर कि तो किसी ने बहाने बनाने शुरू कर दिये। इस मामले लेकर ओम बड़ोदिया ने यशोधर्मन थाने पर आवेदन देकर आरोपी को पता लगाकर पशु क्रुरता के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करने की मांग की। उधर शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची थी जिसे मौके से कोई अवशेष नहीं मिले है हालांकि अभी पुलिस आवेदन पर जांच कर रहीं है।
श्री बड़ोदिया ने बताया कि भगवान श्री पशुपतिनाथ की नगरी में आए दिन इस तरह की घटनाएं होना निंदनीय है। विगत दिनों भी कलेक्टर आफीस के पीछे किसी ने एक पोलीथिन में शावक के बच्चों को भरकर उसे उपर से बन्द कर झाड़ियों में फेंक दिया था, सूचना मिलने पर उन्होनंे मौके पर पहुंचकर उन्हें मुक्त कराया। पशु क्रुरता के ऐसे कार्य करने वालों पर कठोर कार्यवाही की आवश्यकता है वरना बेजुबान जानवरों की इस तरह हत्यायें होती रहेगी।
महू के पशु प्रेमी यादव आज आऐगें मंदसौर
मंदसौर में हुई ह्दय विदारक घटना के बाद महू के पशु प्रेमी आनंद यादव भी आज रविवार को मंदसौर आकर श्वान को जलाने वाले आरोपियों पर पुलिस में प्रकरण दर्ज कराऐगें। इसके साथ ही घटनास्थल से पूरी घटना को देश भर दिखाने के लिए लाईव भी करेगें।

Chania