Friday, March 29th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

रुपए देकर हमने पट्टे लिए थे, हर्जाना दोषियों से दिलाए
मंदसौर जनसारंगी।
चारागाह की जमीन पर सरपंच-सचिव द्वारा पटटे बांटे गए लेकिन पिछले दिनों आदतन अपराधी भूरे खां मेव के तीन हजार वर्ग फीट के अतिक्रमण को हटाने पहुंचे अमले ने पट्टे की भूमि पर गरीबों द्वारा बनाऐ गये आशियानों को भी ढहा दिया गया ऐसे में 50 से ज्यादा परिवार बेघर ह¨ गए अ©र आज कल्¨क्टर के सामने गुहार लगाने पहुंचे। उन्ह¨ंने कहा कि पैसे देकर हमने पट्टे लिए थ्¨ ऐसे में हमारा क्या दोष इसलिए दोषियों से वसुली कर हर्जाना दिलाया जाना चाहिऐ।
उल्लेखनिय है कि  विगत दिनों दौलतपुरा में आदतन अपराधी भू खां मेव का सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अमला पहुंचा। कलेक्टर-एसपी के संज्ञान में डाला गया कि भूरे खां मेव का तीन हजार स्वायर फीट पर किया गया अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हरी झंडी दे दी, लेकिन मौके पर भूरे खां का ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया, बल्कि कई गरीबों को बेघर कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद एक बड़ा खेल उजागर हो गया है। चारागाह की जमीन पर सरपंच-सचिव ने पट्टे बांटकर अच्छाखासा रुपया कमाया। आज कलेक्टोरेट में ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने अपनी दास्तां बयां की। जिसमेें उन्होंने कहा कि सरपंच सचिव सहित कई लोग इस पूरे खेल में मिले हुए है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने दो दिन में जांच करने की बात कहीं थी। दो दिन बाद कलेक्टोरेट लोग ज्ञापन देने पहुंचे। लोगों की मांग है कि मामले में दोषियों पर कार्रवाई हो। साथ ही हर्जाना दोषियों से वसूलकर बेघर हुए लोगों को दिलाया जाए।
लोगों का आक्रोश सरपंच सचिव के खिलाफ भी नजर आया। मोहम्मद सादिक मेव अैर मोहम्मद जफर सहित अन्य लोगों ने बताया कि सरपंच सचिवों ने पट्टे बांटे थे। पट्टे के कागज लोगों ने अधिकारियो को दिखाए, लेकिन किसी ने एक नही सुनी। अभी भी अधिकारी मकानों को अवैध बता रहे हैं। लोगों का कहना था कि अगर ऐसा था तो इतने साल से कार्रवाई क्यों नहीं की गई। लोगो ने आरोप लगाया कि लाख से डेढ़ लाख रुपए में यहां प्लाट बेचे गए थे। दौलतपुरा सालों पहले बसा था, लेकिन अब जाकर इसे अवैध बताया जा रहा है। सरपंच अभी भी आश्वासन देकर केस करने की बात कह रहे हैं।
सरपंच ने बना ली बिल्डिंग
लोगों ने बताया कि बीस से पच्चीस मकानों को तोड़ा गया है। अन्य मकानों का भी अवैध बताया जा रहा है। जिससे लोगों में दहशत है कि कहीं उनका आशियाना भी नहीं तोड़ दिया जाए। लोगों ने बताया कि अभी लोग जैसे तैसे ठंड में खुले आसमान के नीचे दिन निकाल रहे हैं। सरपंच सचिव पर आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि इस पूरे खेल में सरपंच सचिव सहित अन्य लोग शामिल है। सरपंच ने तो बड़ी बिल्डिंग भी बना ली। जबकि जब मकान टूट रहे थे सरपंच वहां नहीं पहुंचे। दोषियों से हर्जाना वसूल कर लोगों को दिया जाना चाहिए।  

Chania