Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

शहर पुलिस को नहीं लगा बदमाशों का सुराग
मंदसौर जनसारंगी।
गुरूवार को मंदसौर शहर के व्यस्ततम मार्ग गीता भवन रोड़ पर बीच सडक पर दो बाइक सवार वृद्धा के गले से बीस ग्राम वजनी सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ अमीत वर्मा भी मौके पर पहुंचे लेकिन घटना के घटित होने से लेकर आरोपियों की धरपकड़ की कोशिशों तक में शहर पुलिस की नाकामी ही साबित हुई। एक तो बदमाश इतने भीड़ वाले इलाके में बिना खौफ वारदात को अंजाम देकर चले गऐ लेकिन इसके बाद भी पुलिस के हाथ आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया ।
 जानकारी के अनुसार रोशनबाई पति ज्ञानमल जैन उम्र 75 साल निवासी कृष्णा कंपाउण्ड अपने रिश्तेदार क¨ छ¨ड़कर वापस अपने घर की तरफ जा रहीं थी इसी दौरान गीता भवन और तलेरा विहार मार्ग पर पिछे से दो बाइक सवार बदमाश तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर आऐ और पलक झपकते ही महिला के गले से सोने की चैन लेकर गायब हो गए। घटना के तत्काल बाद शहर पुलिस के साथ ही एएसपी डाॅ अमीत वर्मा भी मौके पर पहंुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की, जगह-जगह नाकेबंदी भी की गई लेकिन आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया।
दिनदहाड़े शहर में हुई घटना को लेकर शहर कोतवाली पर सवालियां निशान उठ खड़े हुए है क्योंकि इन दिनों संजीत मार्ग और मिड इंडिया रेलवे फाटक बंद होने के कारण यातायात का सारा दबाव है बावजूद इसके शहर कोतवाली पुलिस वहां कानून व्यवस्थाओं को संभालने में नाकारा साबित हो रहीं है।
तेज रफ्तार बाइकर्स पर भी नहीं लगी लगाम
मंदसौर शहर के मुख्य मार्गो पर लंबे समय से तेज रफ्तार बाईकर्स की गैंग रैंस लगाती है बावजूद इसके पुलिस आज तक इन पर कोई ठोस कार्रवाहीं नहीं कर पाई है जबकी बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में इन बाईकर्स की करतूतों पर लगाम लगाने के लिए माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधिश स्वयं पुलिस को कह चूके है लेकिन दो दिन की कार्रवाहीं के बाद ढाक के वहीं तीन पात है। मंदसौर का  रेलवे स्टेशन क्षेत्र हो या फिर गीता भवन, रेवास देवडा मार्ग सहित कई क्षेत्र ऐसे है जहां लगातार बाइक रेसर तेज रफ्तार वाहनों को दौडाकर दूसरे लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे है बावजूद इसके पुलिस लगाम नहीं लगा पा रहीं है जबकी इसी तरह के तेज रफ्तार बाइकर्स गुरूवार को चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गऐ।
जमकर चल रहा सट्टा
बाइक रेंसरों के आंतक के साथ ही मंदसौर शहर  कोतवाली क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर नेहरू बस स्टेण्ड सहित आसपास के कई क्षेत्रों में जमकर जुआं, सट्टा संचालित हो रहा है लेकिन पुलिस इन पर भी लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो पा रहीं है। आलम यह है कि बस स्टेंण्ड के बगीचे से लेकर प्रतिक्षालय और आसपास के पूरे इलाकें मेें सट्टे की मंडी सज रहीं है लेकिन पुलिस की नजरे इनायत हीं नहीं हो पा रहीं है। जिसके चलते मंदसौर में अपराधियों की तादात बड़ती दिख रहीं है। लेकिन शहर पुलिस इन्हें रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहीं है।

Chania