Saturday, April 20th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

बैंक के लाॅकर तक नहीं पहुंच पाऐ बदमाश, दूकानों से नगदी और घी के डब्बे गायब
जावरा जनसारंगी।
गुरूवार-शुक्रवार की रात को रतलाम जिले के जावरा में नवाब साहब के बंगले में स्थित एसबीआई की ब्रांच के ताले तोड़कर बदमाश लाॅकर तक पहुंच गऐ लेकिन लाॅकर नहीं खुलने से वारदात को अंजाम नहीं दे पाऐ वहीं मंदसौर के नेहरू बस स्टेण्ड पर बदमाशों ने एक साथ 6 दूकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया जिसमें भाजपा नेता के भाई की दूकान में भी वारदात होना बताई जा रहीं है। बदमाश यहा से करीब 25 हजार नगदी और घी के डब्बे चुरा ले गऐ।
जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के जावरा में नवाब साहब के बंगला स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में गुरुवार देर रात बदमाशों ने सेंध लगाने की कोशिश की। बैंक के ताले तोडने के बाद बदमाश लॉकर तक भी पहुंचे और राशि निकालने की कोशिश में जुटे लेकिन लॉकर नहीं खुल पाया। पुलिस के मुताबिक बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी बदमाशों के फोटो आए हैं, इस आधार पर जांच व तलाश की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाश राशि ले जाने में सफल नहीं हो पाए। शुक्रवार सुबह सूचना पर जावरा एसडीएम राहुल घोटे, एसडीओपी रवींद्र बिलवास समेत अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बताया जाता है कि एक दिन पहले ही नगर में एक मकान मे चोरी की वारदात हुई थी, जहां घर में कई कैमरे भी थे, बदमाशों की गैंग को उस घटना से भी जोडकर भी पुलिस मामलें की जांच की जा रहीं है।
मंदसौर में शटर उचकाकर चोरी
बदमाशों ने मंदसौर बस स्टेण्ड के निकट स्थित होलसेल किराना दूकानों को निशाना बनाया। यहां बदमाशों ने ताले नहीं तोड़े लेकिन शटर को उचकाकर नगदी और घी के डब्बे चुरा लिये। बताया जाता है कि बदमाशों ने कई दूकानों के शटर उचकाए लेकिन अर्पित टेªेडर्स को निशाना बनाया जिसमें बदमाश 25 हजार रूपऐ नगदी और घी के डब्बे चुरा ले गये। घटना का पता सुबह उस वक्त लगा जब दूकानदार दूकानों पर आऐ तो उन्हें दूकानों के शटर उचके हुए दिखाई दिए उन्होंने तत्काल पुलिस को इत्तला किया। बताया जाता है कि इन दूकानों में भाजपा नेता अशोक लवाणी के भाई की दूकान भी है जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की वहीं भाजपा नेता संजय मुरडिया के भाई की दूकान में बदमाश वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गऐ।
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसके अनुसार वारदात को 6 लोगों ने अंजाम दिया है जिसमें दो महिलाऐ भी शामिल है। पुलिस मामलें की जांच कर रहीं है।

Chania