Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

भारी भीड़ मौके पर जूटी, एसपी ने दिया आश्वासन
मंदसौर जनसारंगी।

शनिवार की रात करीब 9 बजे भागवताचार्य पं दशरथ भाईजी के साथ वाहन चैकिंग के बहाने दशरथ नगर के निकट नई आबादी थाने के सहायक उपनिरीक्षक लालसिंह डोडिया द्वारा अभद्रता किए जाने के बाद हिन्दु संगठनों में आक्रोश छा गया, मौके पर हिन्दु संगठनों के साथ ही आम लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए पुलिस कर्मी पर कार्रवाहीं की मांग की। इस दौरान शहर कोतवाली टीआई गोपाल सूर्यवंशी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ बाद में भीड़ पुलिस कप्तान के निवास पर पहुंची जहां पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चैधरी से चर्चा कर कार्रवाहीं की मांग की इस दौरान पुलिस कप्तान ने जांच का आश्वासन देकर सभी को शांत किया। उधर पूरे घटनाक्रम को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने भी दुरभाष पर पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी से चर्चा की कार्रवाही करने के लिए कहा।
जानकारी के अनुसार पं दशरथ भाईजी अपने निजी वाहन से अपने निवास संजीत मार्ग की और जा रहे थे इसी दौरान पुलिस की गाडी ने ओव्हरटेक कर दशरथ नगर में सांई मंदिर के निकट रोक लिया। जहां नई आबादी थाने के सहायक उपनिरीक्षक लालसिंह डोडिया ने भाईजी के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें थाने ले जाने लगे तभी मौके पर आसपास के कई लोग जमा हो गए। खबर आग की तरह शहर में पहुंची और हिन्दु संगठनों के भी सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। आम जनता और हिन्दु संगठनों के बडते आक्रोश के बीच शहर कोतवाली टीआई गोपाल सूर्यवंशी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां हिन्दु संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटना पर रोष जताते हुए उपनिरीक्षक पर कार्रवाहीं की मांग की। इस दौरान अभद्रता करने वाले सहायक उपनिरीक्षक डोडिया को भी कोतवाली भेजा गया। बाद में आक्रोशित कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक के निवास पर पहुंचे और पूरी घटना को लेकर चर्चा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चैधरी ने कहा कि वे पूरे मामलें की जांच कराऐगें जो भी दोषी पाया जाएगा कार्रवाहीं की जाऐगी।  


इस सम्बंध में पं दशरथ भाई जी का कहना है कि वे अपने वाहन से आ रहै थे पुलिस ने मुझे रूकने के लिए इशारा किया तो मैने गाड़ी धीमी कर उनसे चर्चा की पुलिस ने इशारा कर जाने का संकेत दिया  तो मुझे लगा कि पुलिस संतुष्ट हो गई। इसी के चलते मै अपने घर की और जाने के लिए निकल गया था। आगे आकर पुलिस ने मेरी गाड़ी ओवरटेक कर मुझे रोका ओर उचित बातचीत नही की ।

 शहर कोतवाली टीआई गोपाल सूर्यवंशी ने कहा कि नई आबादी थाने के सहायक उपनिरीक्षक लालसिंह डोडिया मोबाईल ड्यूटी पर थे इस दौरान खिड़की माता मंदिर के यहां एक गाडी दिखाई दी जिसे रोकने की कोशिश की तो गाड़ी को तेज रफ्तार से निकलने पर संदेह हुआं । ऐसे में एएसआई ने पीछा कर गाडी को रोका, बाद में पता लगा कि उसमें संतगण थे। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी,। सारे घटनाक्रम से वरिष्ठ अधिकारी अवगत है।  जांच मे दोषी पाया जाने पर कार्रवाहीं की जाऐगी।
Chania