Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

पाॅवर 100.53 रूपए तथा सादा 96.85 रूपऐ प्रति लीटर हुआ
मंदसौर जनसारंगी।

देश भर में पेट्रोल के दामों में आग लगी हुई है। जिसके कारण मंदसौर में भी पेट्रोल के दामों ने शतक पार कर लिया है। शनिवार को मंदसौर में पेट्रोल पाॅवर 100 रूपऐ 53 पैसे हो गया तथा नार्मल पेट्रोल 96.85 रूपए हो गया तथा डीजल 85.29 रूपए है ।इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ता दिखाई दे रहा है क्योकि आज लगातार पांचवे दिन पेट्रोल के दामों में बडोतरी हुई वहीं पिछले 8 महिने में 18 रूपऐ ज्यादा की बडोतरी पेट्रोल के दामों में हो गई जबकी केवल 44 दिनों में 17 बार दामों में वृद्धि हो चूकी है। जिसके कारण आम आदमी का गाडी चलाना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा पेट्रोल की कीमतों का असर महंगाई पर ही पड़ेगा।
कोरोना काल से अभी आर्थिक रूप से लोग पूरी तरह से उभर भी नहीं पाए है कि पेट्रोल के दामों ने लोगों का बजट बिगाडकर रख दिया है। आठ माह में पेटोल के दामों में 18 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। अब मंदसौर में सादे पेट्रोल के दाम 96.85 रूपऐ प्रति लीटर पहुंच गए हैं तथा पाॅवर पेट्रोल की कीमते शतक पार कर 100 रूपए 53 पैसे हो गई है जबकी मई में पेट्रोल के दाम 78 रुपए प्रतिलीटर थे। यानी औसतन हर माह दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो रही है। अप्रैल और मई के महीने में मंदसौर में पेट्रोल के दाम 78 रुपये प्रति लीटर के आसपास ही थे। जून माह से सरकार ने पेट्रोल -डीजल के दामों में तेजी से वृध्दि की थी। अब पेट्रोल के दाम शतक पार हो गऐ है। ऐसे में पेट्रोल -डीजल में हो रही इस वृध्दि का असर सब्जी, किराना सहित अन्य परिवहन होने वाली वस्तुओं पर भी हो रहा है। पेट्रोल -डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी लोगों से की परेशानी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि अब तो हर दिन ही पेट्रोल -डीजल सरकार महंगा कर रही है। इस कारण हर व्यक्ति परेशान है। शासन को पेट्रोल -डीजल के दाम कम करना चाहिए। कभी 10 पैसे कभी 20 पैसे कर महीने भर में यकीनन तीन से चार रुपये की बढ़ोतरी हो रही है। जबकि आज के दौर में वाहन चलाना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है, हर काम वाहनों से ही हो रहा है।
जनवरी 2020 से अब तक पेट्रोल के दाम
माह दाम
जनवरी 84.84
फरवरी 81.70
मार्च 80.02
अप्रैल 78.01
मई 78.01
जून 88.51
जुलाई 88.58
अगस्त 90.25
सितंबर 90.30
अक्टूबर 89.30
नवंबर 90.26
दिसंबर 91.98
जनवरी 93.65
फरवरी 96.85
 (अब तक की स्थिति के अनुसार)
Chania