Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो फरार की तलाश
मल्हारगढ़ जनसारंगी।

झूठे प्रेमजाल में फंसाकर लोगों के पैसे लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामलें में पुलिस को दो फरार आरोपियों की तलाश है। गिरोह की महिला ने युवक को लोन लेने के बहाने फोन किया और उसे अपने प्रेम जाल में फांस लिया इसी दौरान गिरोह के पुरूषों ने दोनों को पकड़ा और युवक के साथ मारपीट करते उसके पास रखी नगदी, मोबाईल आदि को छीन लिया और युवक को दुष्कर्म के झूठे मामलें में फसाने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की। पुलिस को इस मामलें में अभी महिला की तलाश है।
यह जानकारी देते हुए मल्हारगढ़ पुलिस ने बताया कि 16 फरवरी को रामलाल(परिवर्तित नाम) ने थाना मल्हारगढ पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि लगभग 10 दिवस पूर्व उसकेे मोबाईल पर एक नये नंबर से किसी अज्ञात महिला का फोन आया जिसने लोन की आवश्यकता बताई इस पर फरियादी ने विजीट कर डाॅक्यूमंेट चेक कर बताने का कहा और काॅल काट दिया लेकिन इसके बाद से ही  उस अज्ञात नंबर से कई बार महिला ने फोन किया और प्यार मोहब्बत की बात करते हुए दोस्ती करने का कहने लगी। फरियादी ने  कोई जवाब नही दिया लेकिन महिला फोन आने का सिलसिला लगातार जारी रहा। इसी दौरान 13फरवरी को फिर उसी नंबर से काॅल आया तो फरियादी ने बताया गया कि वह मल्हारगढ तरफ विजीट के लिये आ रहा है। उसी दिन करीब चार बजे फरियादी मल्हारगढ पहुंचा, उक्त आरोपिया ने फरियादी को फोन कर बताया की वह रेल्वे फाटक के आगे जीरन रोड पर खडी है तो फरियादी आरोपिया के बताये स्थान पहुंचा तो आरोपिया द्वारा बताया गया कि डाक्युमेंट्स उसके घर पर है। वह फरियादी को नहर के किनारे वाले रोड पर साथ लेकर चली लेकिन थोडी दूर चलने के बाद सामने से दो मोटर साईकल से तीन व्यक्ति आये ओर फरियादी के साथ मारपीट करने लगे ओर युवक पर आरोप लगाते हुए उसकी जेब से मोबाईल, आधार कार्ड, पर्स छीन लिया और झूठे बलात्कार के केस मे फंसाने की धमकी देकर 50हजार रुपये की मांग की। डर के कारण उसने 18हजार रुपये तत्काल दे दिए तथा बाकी 32हजार रुपये अगले दिन देने की बोला जिसके बाद आरोपियों ने उसे छोड दिया ओर मोबाईल भी वापस लोटा दिया लेकिन 16 फरवरी को फिर से उसी नंबर से बाकी रुपये लेने के लिये फोन आया,रूपये न देने पर झूठे केस मे फंसाने की धमकी दी थी। ऐसे में युवक ने पुलिस का सहारा लिया  जिस पर पुलिस ने धारा 388,365,394 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर छापामार कार्रवाहीं की इस दौरान पुलिस ने दीपक पिता गोपाल नाई उम्र 29 साल निवासी ग्राम सोनी थाना मल्हारगढ व लाला उर्फ जुझार सिंह पिता दुलीचन्द बावरी उम्र 30 साल निवासी पिपलियामंडी को गिरफ्तार कर लिया । इस मामलें में पुलिस को महिला और एक अन्य पुरूष की तलाश है।

Chania