Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने

दो दर्जन सवालों के प्रारूप में भरकर देना होंगे जवाब, इसके बाद होगा टिकीट पर फैसला
मंदसौर जनसारंगी।
प्रदेश की सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस अब निकाय चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार कर रहीं है जिसके चलते दूध का जला छाछ भी फूंक-फूक पर पिए वाली कहावत चरितार्थ हो रहीं है। दरअसल प्रदेश की सरकार में काबिज होने के बाद भी विधायकों के दल बदल लेने के कारण कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई इसीलिए निकाय चुनाव में दावेदारों से पहले वफादारी का सबूत कांग्रेस मांग रहीं है ताकी जितने के बाद भी कांग्रेस को हार का सामना ना करना पड़े। इसके लिए दो दर्जन सवालों का एक प्रारूप तैयार किया गया है जिसे भरकर देने के बाद ही कांग्रेस अपने टिकीट तय करेंगी।
कांग्रेस संगठन ने निकाय चुनाव में अध्यक्ष और पार्षद पदों के दावेदारों के लिए प्रारूप तैयार किया है जिसमें करीब 2 दर्जन बिंदुओं के बारे में सभी दावेदारों से विस्त्रत जानकारी मांगी जा रहीं है।इसके अलावा पहली बार संगठन के प्रति वफादार रहने का शपथ पत्र भी मांगा जा रहा है। जो मापदंड मांगे गए हैं, उसके तहत पता लगाया जाएगा कि दावेदार महिला, पुरुष सक्रिय है या नहीं। इसी आधार पर टिकट दिए जाएंगे। यहां तक कि दावेदारों से पिछले बरसों में निष्कासन, हार-जीत, अपराधिक प्रकरण समेत अन्य डिटेल मांगी है, मकसद यही है कि दावेदार की पृष्ठभूमि पूरी तरह से स्पष्ट हो सके और तस्वीर भी साफ हो जाए कि वह कांग्रेस के प्रति पूरी तरह से वफादार है या नहीं।  हालांकि शपथ पत्र मांगे जाने पर कई कार्यकर्ता मन ही मन आहत भी हैं और इस व्यवस्था को खुद के प्रति सवालिया निशान के तौर पर भी देख रहे हैं।  
मंदसौर  नपा चुनाव के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय में अब तक हुई बैठक में विषय इसी के इर्द-गिर्द ही रहा है। मंदसौर नपाध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित हुआ है और सभी 40 वार्डों में आरक्षण हो चुका। अब संभावना है कि मार्च के प्रथम सप्ताह में आचार संहिता लग जाए और अप्रैल की शुरुआत में नतीजे भी आ जाएं। फिलहाल नपा में कलेक्टर मनोज पुष्प प्रशासक हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नजदीक है इसका काम चल रहा है।
विवरण में यह मांगे जवाब
1. नाम
2. पिता, पति का नाम
3. आयु
4. शिक्षा
5. व्यापार
6. पता (निवास)
7. कार्यालय का पता
8. जाति
9. दूरभाष क्रमांक
10. मोबाइल क्रमांक
11. ई-मेल पता
12. कांग्रेस की सदस्यता कब ली
13. वर्तमान कांग्रेस सदस्यता का विवरण
14. सुपात्र सदस्यता क्रमांक
15. मतदान सूची विवरण (वार्ड क्रमांक, वार्ड का नाम, अनुभाग क्रमांक, सीरीयल क्रमांक)
16. कांग्रेस संगठन में पद
17. उल्लेखनीय गतिविधियां
18. अपराधिक प्रकरणों का विवरण (न्यायालय का नाम, प्रकरण क्रमांक, अपराध की धारा, निर्णय की दिनांक, निर्णय का सार)
19. अगर पूर्व में कांग्रेस द्वारा निष्कासन किया गया तो पूर्ण विवरण
20. आवेदक ने पूर्व में चुनाव लड़ा तो उसका परिणाम सहित विवरण
21. आवेदक का जलकर, बिजली बिल, संपत्तिकर आदि बकाया ना हो इसकी एनओसी
22. अन्य विवरण

Chania