Saturday, April 20th, 2024 Login Here
तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता

दो महिने बाद आखिर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
जांच में पाऐ गये थे दोषी,दो माह बाद पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
मंदसौर जनसारंगी।

 विगत दिनों जिले में तीन करोड़ का खाद घोटाला हुआ था। इस मामले में देर से ही सही, लेकिन आरोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। विपणन के माध्यम से सोसायटियों को खाद वितरण में कालाबाजारी दो माह पहले सामने आई थी। स्टेट वेयर हाउस के गोदाम कीपर ने करीब 3 करोड़ 34 लाख रुपए का खाद अपने ट्रांसपोर्टर बेटे के साथ मिलकर बाजार में बेच दिया था। जब विपणन ने सहकारिता को भुगतान के लिए बिल थमाए तो मामला सामने आया। वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने गोदाम कीपर ठाकुरप्रसाद तिवारी को सस्पेंड कर दिया। जांच में दोनों दोषी भी पाए गए। इस मामले में हाथों हाथ मामला दर्ज किया जाना था, लेकिन जुगाड़ और सेटिंग के चलते अधिकारी भी दबाव में नजर आए। हालंाकि आखिरकार इस मामले में दो माह बाद विपणन अधिकारी की रिपोर्ट पर बाप बेटों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
 मई 2020 में खाद के अग्रिम भंडारण के लिए पिपलियामंडी क्षेत्र की 16 सहकारी समितियों ने चेक व आरओ ट्रांसपोर्टर कमल उर्फ टोनू तिवारी को दिए। उसने चेक व आरओ लेकर पिपलियामंडी स्थित वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के गोदाम से 1400 मीट्रिक टन खाद सोसायटियों में भेजने के लिए उठाया। यह सोसायटियों में भेजने की बजाय बाजार में बेच दिया। 5 माह बाद डीएमओ ने 16 सहकारी समितियों को भेजे खाद की राशि के भुगतान के लिए आरओ व चेक सहकारिता विभाग को वापस किए। भुगतान से पहले सहकारिता विभाग ने समितियों से खाद की जानकारी ली तो पता चला कि एक भी सोसायटी में खाद नहीं पहुंचा।डीएमओ ने कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने सहकारिता विभाग से जांच कमेटी गठित करने को कहा। इधर, कार्रवाई से बचने के लिए ट्रांसपोर्टर ने सहकारिता विभाग को 5 करोड़ रुपए का चेक देकर हिसाब चुकता कर लेने की बात कही।  जांच पूरी होने के बाद भी दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। सेटिंग के जरिए इस मामले में आरोपी बचते रहे। हालंाकि कल पुलिस ने विपणन अधिकारी जेनिफर खान की रिपोर्ट पर कमल पिता ठाकुर प्रसाद तिवारी और ठाकुर प्रसाद तिवारी निवासी पिपलियामंडी के खिलाफ मामला धारा 420, 409 और 120बी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Chania