Friday, March 29th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

यूथ प्रेस क्लब व पुरोहित मित्र मंडल द्वारा चार वरिष्ठ पत्रकारो का किया सम्मान
भानपुरा। युथ प्रेस क्लब भानपुरा व जितेन्द्र पुरोहित मित्र मण्डल द्वारा गत दिवस भानपुरा के चार वरिष्ठ पत्रकारो का सम्मान समारोह आयोजित किया,इस समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक देवीलाल धाकड़ थे, विशेष अतिथि संत प्रकाशनाथ महाराज,मन्दसोर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी व संरक्षक नरेन्द्र अग्रवाल थे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र पुरोहित ने कि,आध्य शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में आयोजित इस समारोह में सेकडो गणमान्य नागरिकों,जन प्रतिनिधियों,ने उपस्थित होकर सम्मानित होने वाले पत्रकारों सर्व श्री अनिल नाहर,करण भुटानी, लालचंद रुद्रवाल, हरिकृष्ण मरमट,का स्वागत सम्मान किया।
,युथ क्लब के सचिव सुनील माली ने स्वागत भाषण दिया,युथ क्लब के अध्यक्ष साहिल अगवान, उपाध्यक्ष राजकुमार भट्ट, सचिव सुनील माली,कमल राठोर,सुर्य प्रकाश भट्ट,मोहित,अपुर्व चोरड़िया,सहित अन्य सदस्यों ने सभी अतिथियों व सम्मानित पत्रकारों का स्वागत किया,। युथ प्रेस क्लब व जितेन्द्र पुरोहित मित्र मण्डल ने चारों वरिष्ठ पत्रकारो का शाल श्रीफल स्म्रति चिन्ह व अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया,। इसी समारोह में भानपुरा तहसील के सभी पत्रकारों का भी स्वागत किया गया व स्म्रति चिन्ह भेंट किया गया,।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक देवीलाल धाकड़ ने कहा कि युथ प्रेस क्लब ने वरिष्ठ पत्रकारो का सम्मान कर अनुकरणीय कार्य किया हे वरिष्ठों का सम्मान होना चाहिए राजनेतिक,व सामाजिक क्षेत्रों में भी युवाओं को अपने वरिष्ठों का सम्मान करना चाहिए,जिससे उन्हें जीवन में सीखने का अवसर मिलेगा,पत्रकार समाज का दर्पण होता है सकारात्मक सोच से पत्रकारिता का दायित्व पत्रकारों को निभाना चाहिए,जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने कहा कि पत्रकार कभी रिटायर नहीं होता हे वह जीवन भर समाज व क्षेत्र कि सेवा में लगा रहता हे उनके इन कार्यों को लेकर अगर उनका सम्मान होता हे तो यह पत्रकारों का हक हे पाजेटिव पत्रकारिता करें समाज व क्षेत्र का जितना हम भला कर सकते हे अपनी लेखनी के माध्यम से करना चाहिए,प्रमाणिक तथ्यों सहित समाचार प्रकाशित करें इससै समाज का भला होगा,शुपर्णखा जेसी पत्रकारिता हमें नहीं करना आपने कहा कि शुपर्णखा ने रावण के सामने गलत तथ्य प्रस्तुत किए जिससे रावण के पुरे परिवार को खत्म होना पड़ा,।जिला प्रेस क्लब संरक्षक नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि युवा पत्रकारों ने अपने वरिष्ठ पत्रकारो का सम्मान समारोह आयोजित कर एक अनुठा व प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया हे यह अनुमोदनीय है उनके इस कार्य कि जिला प्रेस क्लब तहेदिल से स्वागत करता हे ।
,समारोह को सम्मानित पत्रकार अनिल नाहर,करण भुटानी लालचंद रुद्रवाल हरिकृष्ण मरमट,ने भी संबोधित किया ओर सम्मान करने पर युथ प्रेस क्लब व जितेन्द्र पुरोहित का आभार माना और विश्वास दिलाया कि सम्मान पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। ,समारोह के सुत्रधार आयोजक सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि गलत को गलत व सही को सही कहने का दम रखे क्षेत्रहित,समाज हित में पत्रकारिता करें में अपने आपको ओर युथ प्रेस क्लब द्वारा आज चार वरिष्ठ पत्रकारो का सम्मान समारोह आयोजित कर गोरवान्वित महसुस कर रहा हे कि इन्होंने इन बीते वर्षों में अपनी लेखनी व समाचारों से इस क्षेत्र का हित किया।,समारोह में तहसीलदार राकेश यादव एस आई लाखनसिंह व थाना  धर्मेश सिंह यादव का भी सम्मान किया गया, वरिष्ठ पत्रकारो का इस समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों, संस्थाओं ने भी सम्मान किया एस आई लाखनसिंह राजपुत , विकासखंड शिक्षा अधिकारी कमलेश सिंह चंदेल,श्री राम एजुकेशन,विजय शर्मा दीपक सर  ने शाल,स्म्रति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, कार्यक्रम का संचालन शेखर वधवा ने किया आभार युथ क्लब अध्यक्ष साहिल अगवान ने माना।

Chania