Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

करोड़ों की भूमि पर फैरी वालों ने कर लिया कब्जा
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर शहर में करोड़ो रूपऐ की बेशकीमती भूमि पर पिछले लंबे समय से फेरी लगाकर व्यापार करने वालों ने अतिक्रमण कर लिया।  शहर के मध्य फोरलेन पर स्थित इस भूमि के ठीक पीछे प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों के बंगले है बावजूद इसके इस भूमि एक-दो नहीं बल्कि कई लोगों ने अपनी अस्थाई दूकाने सजा ली थी जिस पर आज नगर पालिका की नजरे इनायत  हुई लेकिन पीछे अफसरों के बंगले होने के बावजूद भी नपा ने केवल खानापूर्ति हीं की।
यू ंतो मंदसौर शहर ठेले, गुमटियों और फेरी वालों का शहर ही बन चूका है। मंदसौर के ह्दय स्थल माने जाने वाले मुख्य बाजारों से लेकर फोरलेन तक हर जगह सब्जी और फ्रूट के ठेले वालों का कब्जा है तो कई फेरी लगाकर व्यापार करने वालों ने अपनी दूकाने सजा ली है। घंटाघर से लेकर बस स्टेंण्ड और इससे भी आगे गांधी चैराहे तक तो हर जगह ठेले ही नजर आते है । बस स्टेंड के पीछे डिवाईडर पर सब्जी मंडी सज गई है और बस स्टेण्ड से गांधी चैराहे जाने वाले मार्ग पर भी सब्जी और फ्रुट के ठेले सजे रहते है और इससे आगे फोरलेन पर अफसरों के बंगले के आगे फेरी की दूकाने सज गई कहीं फर्निचर बिक रहा है तो कहीं महिलाओं के सूट इत्यादि, कहीं ग्रह सज्जा का सामान बिक रहा है तो कहीं गद्दे बिक रहे है। मजेदार बात तो यह है कि यह तमाम दूकाने अफसरों के बंगलों के बाहर उस भूमि पर है जहां पौधे लगाकर ग्रीनरी की जानी थी ।
इन अस्थाई फैरी वालों पर नगर पालिका ने मंगलवार को कार्रवाहीं की लेकिन कार्रवाहीं केवल खानापूर्ति ही दिखाई दी।

Chania