Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गौतम द्वारा दशरथ नगर क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण की शिकायत के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर जांच की और जमीन की नपती की। इस दौरान दोनों ही पक्षों में आमने-सामने तिखी बहस भी हुई ऐसे में अधिकारियो ने साफ कहा कि दोनों पख अपनी-अपनी बात को लिखकर दें दे । जांच के दौरान दल ने करीब एक घंटे से भी ज्यादा समय तक मौके पर रूखकर वहां मौजुद मकानों, सड़कों एवं कई अन्य जमीनों की भी नपती की  इस दौरान आम लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि सरकारी हेण्ड पंप भी यहां था लेकिन उसे भी गायब कर दिया गया ।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गौतम तथा कुछ अन्य लोगों द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत के बाद नगरीय   प्रशासन विभाग के  कार्यपालन यंत्री आर आर जारोलिया शुक्रवार को मंदसौर पहुंचे और उन्होने मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता आशीष पोरवाल से चर्चा की और उनकी शिकायत पर संज्ञान लेकर जमीन की नपती करना शुरू किया । पोरवाल ने शिकायत में बताया था कि भूखण्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4 और 5 पर भवन निर्माण के दौरान सड़क की जमीन पर भी अतिक्रमणकर्ताओं ने कब्जा कर लिया है । इस शिकायत के बाद नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यपालन यंत्री नगरपालिका अमले को साथ लेकर मौके पर पहुंचे थे उन्होने मौका मुआयना किया, सड़क, मकान और खाली पड़ी भूमि की नपती की नगरपालिका के रिकार्ड को देखा और जांच की कार्यवाही को अंजाम दिया । अमला जांच कर रहा था इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गौतम भी पूरे समय मौजुद थे उन्होने अपने अनुसार अधिकारियों को जानकारी दी । शिकायकर्ता आशीष पोरवाल भी वहां मौजुद था उन्होने भी अपना पक्ष रखा, इसी दौरान कई लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई, भीड़ में से एक व्यक्ति बोला कि यहां सरकारी हेण्ड पंप भी था लेकिन उसे खत्म कर दिया गया । मौके पर जांच के दौरान कई बार ऐसी स्थिति भी बनी कि शिकायकर्ता और अतिक्रमणकर्ता दोनों आमने-सामने होने लगे, मामला इतना गर्मागर्म हुआ कि कोई नतीजा नही निकला बाद में कार्यपालन यंत्री जारोलिया ने दोनों पक्षों को लिखित में अपनी बात देने के लिए कहा और मौके से चले गऐ ।

Chania