Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

एक हजार लीटर महुआ लहान कराया नष्ट
मंदसौर जनसारंगी।
 आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब जब्त की है। वहीं एक हजार लीटर महुआ लहान नष्ट कराया है। आबकारी अधिकारी सीपी सांवले ने बताया कि आज ग्राम डिगांव माली, चिरमोलीय एवं गारिया खेड़ी में आबकारी विभाग अवैध मदिरा के ठिकानों पर सघन दबिश दी गई। उक्त कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से लगभग 1000 लीटर महुआ लहान और 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा,  बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, च के तहत कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त की गई मदिरा एवं नष्ट किए गए महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य  56000 रुपए है। कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी सीपी सांवले के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी सी केरवार के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह डामोर द्वारा की गई । इस  दौरान आबकारी उप निरीक्षक वैभव ठाकुर, मुख्य आरक्षक कैलाश शर्मा ,आरक्षक विरेन्द्रसिंह चैहान, योगेंद्र बामणिया, केशव मेडतवाल व होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे ।
अवैध शराब बिकने पर दे सूचना
आबकारी विभाग मंदसौर द्वारा मदिरा के उपभोक्ताओं से विशेष अपील की जाती है कि वह मदिरा का क्रय शासन की लाइसेंसी मदिरा दुकानों से ही करें। अवैध मदिरा जहरीली हो सकती है जो मानव जीवन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। जिले में कहीं भी अवैध मदिरा के निर्माण एवं विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर आबकारी नियंत्रक कक्ष स्टेशन रोड मंदसौर पर सूचित करने का कष्ट करें। सूचक का नाम गोपनीय रखा जावेगा।
Chania