Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

जनहित याचिका की सुनवाई कर न्यायालय की युगल खंडपीठ ने दिए आदेश
मंदसौर जनसारंगी।

3 मार्च के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज उठेगा। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने को सरकार को नगरीय निकाय चुनाव जल्द कराने के आदेश दिए हैं। चुनाव में देरी को लेकर फरवरी में जनहित याचिका लगाई गई थी। गुरुवार को याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये आदेश दिए। याचिका की सुनवाई जस्टिस सुजॉय पॉल और जस्टिस शैलेंद्र शुक्ल की युगल पीठ ने की। कोर्ट में सरकार ने जवाब पेश करते हुए कहा कि वह चुनाव कराने के लिए तैयार है। 3 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
दरअसल, मध्यप्रदेश के नगर निगमों और परिषदों में एक साल से भी अधिक समय से प्रशासकीय कार्यकाल चल रहा है। पहले कमलनाथ सरकार ने तारीख बढ़ाई। बाद में शिवराज सरकार भी इसे टालती रही। हाल ही में तीन महीने के लिए चुनाव आगे बढ़ाने का फैसला किया गया था। इसके बाद याचिका दायर की गई तो हाईकोर्ट ने जल्द चुनाव कराने के आदेश दिए। पूर्व पार्षद भारत पारख द्वारा दायर जनहित याचिका में राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को पक्षकार बनाया गया था। इसी बीच मंदसौर नगर पालिका का कार्यकाल भी 26 जनवरी को पूरा हो गया इसके बाद यहां भी प्रशासक ने पदभार संभाल लिया इससे पहले मंदसौर नीमच जिले के सभी निकाय का कार्यकाल खत्म हो चुका है वहां पहले से ही प्रशासक काम कर रहे है।
उल्लेखनिय है कि नगर निगम चुनाव में पिछली बार साढ़े 12 लाख मतदाता थे, जिसमें से तकरीबन 10 लाख ने वोट डाले थे। भाजपा की मालिनी गौड़ ने कांग्रेस की अर्चना जायसवाल को 2 लाख 66 हजार वोट से हराया था। इस बार तकरीबन 18 लाख मतदाता होने की संभावना है।
आयोग ने शुरू की तैयारियां
न्यायालय का आदेश आने के बाद नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग ने भी शुरू कर दी है। संभवतः 3 मार्च के बाद कभी भी चुनाव हो सकते है लेकिन संभावना है कि अप्रैल में चुनाव करवाए जा सकते हैं। पिछले दिनों शासन ने नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनावों को आगे बढ़वा दिया था, जिसके चलते अब जनवरी 2021 के आधार पर मतदाता सूची नए सिरे से बनाना पड़ रही है।
यह रहेगी प्रकिया
नगर निगम चुनाव के चलते मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन, दावे-आपत्तियों के बाद अंतिम सूची 3 मार्च को जारी की जाएगी। नगर निगम सीमा में 2242 मतदान केन्द्र हैं। मतदाताओं की संख्या 18 लाख 80 हजार से अधिक बताई गई है, जबकि जिले में 3647 मतदान केन्द्रों पर 26 लाख 68 हजार से अधिक मतदाता हैं। अब दावे-आपत्तियों के बाद अंतिम सूची तैयार होगी, जिसके आधार पर पार्षद-महापौर से लेकर नगर परिषदों के चुनाव करवाए जाएंगे। 85 वार्डों में 18 लाख 80 हजार 588 मतदाता अभी चिन्हित किए गए हैं, जिनमें 9 लाख 61 हजार 734 पुरुष और 9 लाख 18 हजार 729 महिला मतदाता हैं। इसी तरह, नगर परिषद् हातोद, बेटमा, गौतमपुरा, देपालपुर, महू गांव, राऊ, सांवेर, जनपद पंचायत इंदौर, जनपद पंचायत महू, देपालपुर और सांवेर की भी प्रारूप मतदाता सूची कल प्रकाशित कर दी गई है।

Chania