Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

मंदसौर विधानसभा ने बजट में विकास की नई ऊंचाईयों को स्पर्श किया , ग्रामीण क्षेत्रो में भी बिछेगा सड़कों का जाल, सिंचाई योजना को भी मंजूरी
मंदसौर । मंगलवार को विधानसभा में प्रस्तुत हुआ मप्र का बजट विधायक यशपालसिंह सिसोदिया की कोशिशों से मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाईयों को लेकर आया। जिसमें मंदसौर शहर में मंडी के सामने वाली बहुप्रतिक्षित सीसी सड़क को मंजूरी मिल गई। दलौदा के प्रगति चैराहे पर रेल्वे ओव्हरब्रिज के साथ ही आक्या उमाहेडा से नगरी होते हुए हनुमंति और आकोदडा से ताजखेडी, नौगांवा से धाकड़ी तक सड़क तथा भाऊगढ़ में शिवना नदी पर साॅलिड वियर की मंजूरी मिल गई।
विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने बताया कि मंदसौर के काबरा पेट्रोल पंप से लेकर गुराडिया बालाजी तक करीब सवा तीन किलोमीटर सीसी सड़क के लिए बजट में 10 करोड 11 लाख 85रूपए की मंजूरी मिल गई। कृषि उपज मंडी के सामने से होकर जा रहीं इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण को लेकर लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से मुलाकात कर इस सड़क निर्माण के लिए भी आग्रह किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च प्राथमिकता की टीम लगाकर सड़क निर्माण स्वीकृति के लिए आश्वस्त किया था। मंदसौर शहर की इस महत्वपूर्ण सड़क की मंजूरी से प्रतिदिन कृषि उपज मंडी में आने-जाने वालों हजारों लोगों के लिए मार्ग सुगम हो जाएगा। इसके साथ ही मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के दलौदा में भी बजट से विकास के नए आयाम प्रारम्भ होगें बजट में दलौदा में प्रगति चैराहे पर रेलवे ओव्हरब्रिज बनाऐ जाने के लिए 21 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई। 
श्री सिसोदिया ने बताया कि बजट में मंदसौर विधानसभा के ग्राम आक्या उमाहेडा से नगरी होते हुए जावरा विधानसभा के हनुमंति तक करीब 9 किमी सड़क निर्माण के लिए 4 करोड़ 56 लाख, ग्राम आकोदडा से ताजखेडी तक करीब 4 किमी लंबी सड़क के लिए 2 करोड़ 57 लाख, ग्राम नौगांवा से धाकड़ी करीब 4 किमी सड़क निर्माण 2 करोड 97 लाख रूपऐ की मंजूरी दी गई। सड़कों के साथ ही सिंचाई के लिए भी नागरिकों को बड़ी सौगात मिली है जिसमें  मंदसौर विधानसभा के ग्राम भाउगढ के समीप शिवना नदी पर हरचंदी सालिड वियर के लिए 6 करोड 6 लाख रूपए की मंजूरी दी गई है। इस योजना से 525 हैक्टेयर भूमि पर सिंचाई होगी।
बजट में मंदसौर विधानसभा के विकास के लिए मिली महत्वपूर्ण सौगातों पर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, वित्त मंत्री जगदीश देवडा, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव तथा जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का आभार व्यक्त किया और कहा कि मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की बहुप्रतिक्षित मांग को बजट में स्थान मिला और क्षेत्र के विकास से जुड़ी बड़ी योजनाओं को मंजूरी मिली है। इससे निश्चित ही मंदसौर विधानसभा विकास की नई ऊंचाईयों को स्पर्श करेगी।

Chania