Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

विधायक ने किया ट्वीट
मंदसौर जनसारंगी।
आने वाले दिनों में परीक्षाऐ है ऐसे में कुछ छात्रों ने जब कोरोना के चलते परीक्षाओं में दिक्कते बताई तो विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को संज्ञान दिलाया और कोरोना पाॅजीटिव विघार्थियों के लिए आॅनलाईन माध्यम से परीक्षा करवाऐ जाने की मांग की।
विघार्थियांे की मांग पर ट्वीट कर विधायक सिसौदिया ने कहा कि कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों ने अवगत कराया कि ऐसे छात्र जो कोरोना पॉजीटिव होकर उपचारार्थ हैं, वे छात्र परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने नहीं जा सकते। उनकी परीक्षा ऑनलाइन ली जाए। संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान इसे संज्ञान में लेकर समाधान करें।

Chania