Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व*

आचार संहिता लागू होने का इंतजार, मंदसौर में 577 व जिले भर में 2034 मतदाता बढ़े, युवतियों की संख्या ज्यादा
मंदसौर जनसारंगी।

निकाय चुनाव कराऐ जाने की तैयारी चुनाव आयोग ने पूरी कर ली है। मध्यप्रदेश में मंदसौर समेत 407 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 3 मार्च को जारी हो गई है। अब सिर्फ आचार संहिता लागू होने का इंतजार है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव 2 चरण और पंचायत चुनाव 3 चरण में कराने की तैयारी की है। संभावना है कि दोनों चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार वोटिंग का समय 1 घंटा बढ़ाया जा रहा है। यानी वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी। बुधवार को निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर लिया जिसमें मंदसौर जिले भर में 2034 मतदाताओं की बढोतरी हुई है। इसमें मंदसौर में 577 मतदाता बढे है। जिले भर में 2020 की सूची में जितने नऐ मतदाता जूड़े है उनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। 1238 युवतियों के नाम इसमें जूडे है जबकी युवाओं की संख्या 794  तथा दो अन्य है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के साथ ही अब निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसी के चलते राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जूटे है।
मध्यप्रदेश में जल्द निकाय चुनाव कराऐ जाने के निर्देश न्यायालय भी दे चूका है। इसके अलावा 3 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी हो गया इसके साथ ही अब चुनाव का शंखनाद होने की उम्मीदे बढ़ गई है। हालांकि अप्रेल और मई में बोर्ड़ की परीक्षाऐ है और फिलहाल कोरोना पैर पसार रहा है ऐसे में चुनाव की घोषणा तत्काल हो जाऐगी इसमें संशय दिख रहा है लेकिन चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को पूरा कर चूका है राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जूटे है। 6 मार्च को चुनाव आयुक्त कलेक्टर्स से कांफ्रेस के जरिए चर्चा करेगे इसके बाद ही साफ होगा कि चुनाव कब होगें। उधर  कांग्रेस में जहां पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं की राय जान रहे है वहीं भाजपा ने चुनाव के जिला और नगर प्रभारियों की घोषणा कर उन्हंे भोपाल बुलाकर चुनावी रणनीति पर भी चर्चा कर ली है। भाजपा के लिए मंदसौर नगर पालिका पंरम्परागत सीट मानी जाती है जबकी कांग्रेस भाजपा के गढ़ वाली सीट को हथियाने की रणनीति बना रहीं है।
उधर निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया है उसमें मंदसौर में 1लाख 22 हजार 721 मतदाता शामिल है। जबकी नगर परिषद नगरी 5 हजार 445ं मल्हारगढ में 6 हजार 797,पिपलियामंडी में 12 हजार 104,नारायणगढ़ में 8 हजार 393, सीतामऊ में 11 हजार 64, सुवासरा 11 हजार 33,शामगढ़ 19 हजार 517, भानपुरा 16 हजार 506, गरोठ 14 हजार 305 और भैसोदामंडी मे 11 हजार 807 मतदाता है। इस तरह पूरे जिले भर में 2 लाख 39 हजार 692 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेगें जिसमें 1लाख 19 हजार 763 पुरूष तथा 1 लाख 19 हजार 920 महिलाएं और 9 अन्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।
एक साल से टल रहे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग ने इंदौर हाईकोर्ट में लिखित में बताया था कि 3 मार्च को वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी और आयोग चुनाव कराने के लिए तैयार है। हालांकि इससे पहले आयोग के आयुक्त बीपी सिंह ने कहा था कि अब चुनाव टाले नहीं जाएंगे। फाइनल वोटर लिस्ट दरअसल, निकाय चुनाव में देरी को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर पीठ में जनहित याचिका लगाई गई थी। इस याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 25 फरवरी को आयोग को चुनाव कराने के आदेश दिए थे। कोर्ट में सरकार ने जवाब पेश करते हुए कहा था कि वह चुनाव कराने के लिए तैयार है। 3 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। उल्लेखनिय है कि मध्यप्रदेश के नगर निगम और परिषदों में एक साल से भी अधिक समय से प्रशासकीय कार्यकाल चल रहा है। पहले कमलनाथ सरकार ने तारीख बढ़ाई। बाद में शिवराज सरकार भी इसे टालती रही। हाल ही में तीन महीने के लिए चुनाव आगे बढ़ाने का फैसला किया गया था। इसके बाद याचिका दायर की गई तो हाईकोर्ट ने जल्द चुनाव कराने के आदेश दिए।
6 मार्च को आयुक्त करेंगे कलेक्टर्स से बात
चुनाव आयोग के अनुसार मतदान पूर्व सारी तैयारियां कर ली गई हैं। इसमें आरक्षण से लेकर अन्य सभी तरह की व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। आयुक्त बीपी सिंह चुनाव की तैयारियों को लेकर 6 मार्च को शाम 4 से 5.30 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे। इसके बाद आचार संहिता लगने के साथ ही चुनावों की तारीखों की घोषणा होने की संभावना है।
सरपंच और पंच के लिए मतदान मतपत्र से होगा
नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगम महापौर, नगर पालिका व नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद तथा पंचायत निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान ईवीएम से होगा। सरपंच और पंच के लिए मतदान मतपत्र के माध्यम से होगा।
सरपंच के अलावा सभी पदों के लिए नामांकन ऑनलाइन
इस बार चुनाव में सरपंच के अलावा सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। नामांकन का वेरीफिकेशन संबंधित आरओ करेंगे। परिसीमन के हिसाब से लोकल बॉडी को एड किया जाएगा। यह बात मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों ने पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव के संबंध में वीसी के दौरान कही। ऑनलाइन नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
आॅनलाईन मिलेगा वोटर कार्ड
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के साथ ही नऐ मतदाताओं को तत्काल वोटर आईडी मिल जाऐ इसकी व्यवस्था आॅनलाईन की गई है। वोटर आईडी खराब हो जाने या खो जाने की समस्या से निजाद दिलाने के लिए वोटर आईडी की पीडीएफ भी नागरिक को दी जाऐगी तथा नए वोटर तत्काल अपनी काॅपी डाउनलोड कर सकेगें।
यह सुविधा शुरू होने के बाद वोटर प्क् का इंतजार नहीं करना होगा। वोटर लिस्ट में नाम शामिल होते इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। इस कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं, इसे लैमिनेट कर सकते हैं या इसे सहूलियत के हिसाब से डिजिटली स्टोर कर सकते हैं। नए वोटर्स को जारी किए जा रहे प्लास्टिक वोटर कार्ड से अलग होगा इसे डिजीलॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। जिन वोटर्स का बोटर कार्ड खो गया है या खराब हो गया है, वे फ्री में डूप्लीकेट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभी इसके लिए 25 रुपए देने होते हैं। इस कदम से वन नेशन-वन इलेक्शन कार्ड की योजना पर आगे बढ़ा जा सकेगा।

Chania