Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

विधायक सिसोदिया की कोशिशों से 2 करोड़ की मंजूरी, नगरी को भी मिले 75 लाख
मंदसौर जनसारंगी।

विकास के लिए पहचाने जाने वाले विधायक यशपालसिंह सिसोदिया की कोशिशों से अब मंदसौर में प्रवेश करने की सारी सड़के फोरलेन होगी। बायपास से केन्द्रिय विघालय के सामने से होते हुए शहर में आने वाली आखरी सिंगल लेन सड़क थी जो अब फोरलेन में तब्दिल होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने 4 करोड़ रूपऐ की योजना को मंजूरी दी है इसमें दो करोड़ रूपऐ राज्य शासन तथा दो करोड रूपए नगर पालिका खर्च करेगी। इसके साथ ही मंदसौर विधानसभा के नगरी नगर परिषद को भी विकास कार्यो के लिए 75 लाख रूपऐ की मंजूरी मिली है।
विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने बताया कि मंदसौर बायपास से  शहर में प्रवेश करने वाली आखिरी सड़क चैड़ीकरण की स्वीकृति मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तृतीय चरण में प्राप्त हो गई है। रेवास देवड़ा ,मनमोहन वाटिका ऋषियानंद कुटिया की अधूरी सड़क ऋषियानंद कुटिया से केंद्रीय विद्यालय फोरलेन तक बनेगी जिसके लिए राज्य शासन ने 4 करोड़ रूपए की योजना को मंजूरी दी है योजना के अंतर्गत बीटी रोड, कल वर्ल्ड, सेंट्रल लाइटिंग, नाली, फुटपाथ का निर्माण भी होगा। इसमें 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति राज्य शासन ने दी है। योजना के अंतर्गत प्रथक से 2 करोड़ रुपए की राशि नगर पालिका अपने वित्तीय संसाधनों से खर्च करेगी जिसके बाद इस सड़क पर कुल  4 करोड़ रुपए खर्च होगे।
 श्री सिसोदिया ने बताया कि इसके साथ ही नगर परिषद नगरी को 75 लाख रुपए की योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं नगरी के वार्ड क्रमांक 14 के नई आबादी पटलावद रोड हीरालाल जी खमनोरिया के मकान तक सीसी रोड, नाली निर्माण, फुटपाथ तथा पुलिया निर्माण शामिल है। श्री सिसोदिया ने इस महत्वाकांक्षी योजना की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान तथा नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनिय है कि बायपास से मंदसौर शहर में प्रवेश करने वाले अन्य मार्ग पहले ही फोरलेन में तब्दिल हो चूके है। इसमें गुराडिया बालाजी की और से मंदसौर में आने वाले मार्ग को भी सीसी में तब्दिल करने के लिए हाल ही में बजट में स्वीकृति दी गई है तथा नयाखेडा की और से आने वाला मार्ग फौरलेन उत्कृष्ट सडक के रूप में निर्मित हो चूका है। अब केन्द्रिय विघालय के सामने वाली सड़क के भी फोरलेन में तब्दिल होने के बाद मंदसौर में प्रवेश के सारे मार्ग की सड़क फोरलेन होगी। जिन पर डिवाईडर, विघुतिकरण भी होगा।
Chania