Friday, April 19th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

भूजल स्तर बढाने के लिए कवायद, प्रत्येक पंचायत में बनेगें 5 खेत तालाब
मंदसौर जनसारंगी।

मंदसौर जिले का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है जिसके कारण सिंचाई के लिए  पानी नहीं है और पेयजल की भी पूर्ति बमुश्किल हो रहीं है। ऐसे में मंदसौर जिले के भूजल स्तर को बढाने और बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए कवायद शुरू हो चूकी है। जल संरक्षण एवं बंजर भूमि में द्विफसलीय लगाने के लिए सिंचाई का स्त्रोत का निर्माण मनरेगा के माध्यम से किया जाएगा। मनरेगा के तहत पात्र हितग्राही की निजी भूमि पर खेत तालाब निर्मित किये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है जिसमे ग्रामीण विकास व राजस्व की संयुक्त टीम बनाई गई है। उक्त खेत तालाब हेतु पात्र हितग्राहियों से ग्राम पंचायत स्तर पर आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति की कार्यवाही हेतु समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 5 खेत तालाब बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त लक्ष्य के आधार पर जिले में 2200 खेत तालाब निर्मित हो सकेंगे और उसका फायदा किसानों को मिलेगा साथ ही जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। खेत तालाब योजना को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जिला मंदसौर द्वारा प्रमोशनल फिल्म भी बनाई गई है जिसका प्रचार प्रसार वृहद रूप से किया जा रहा है।
यह होगा लाभ
जो किसान सिर्फ वर्षा आधारित फसल ही ले पाते हैं उन्हें वर्ष में दो या तीन फसल लेने हेतु सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी जिससे कृषक के जीवन स्तर में भी सुधार होगा भूमिगत जल स्तर में वृद्धि होगी। कृषि के साथ-साथ खेत तालाब में मत्स्य पालन कर अपनी आय में वृद्धि कर सकता है। किसान अपनी फसल में जितनी जल की मात्रा का उपयोग करेगा उससे पांच गुना अधिक जल का संग्रहण खेत तालाब के माध्यम से जमीन में हो सकेगा हितग्राही स्वयं की भूमि पर कार्य कर आय अर्जित कर सकेगा। बंजर भूमि या असिंचित भूमि पर भविष्य में खेत तालाब पर पालिटेंक का उपयोग कर वर्षा ऋतु में जल का संग्रहण कर वर्ष भर सिंचाई हेतु उपयोग कर नकदी फसल ले सकता है।
क्या होगी खेत तालाब हेतु पात्रता
1) अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के परिवार
2) गरीबी रेखा से नीचे के परिवार
3) महिला मुखिया
4) विकलांग मुखिया
5) भूमि सुधार के हितग्राही
6) इंदिरा आवास योजना के लाभार्थी
7) वनाधिकार अधिनियम, 2006 के अंतर्गत लाभार्थी
8) लघु एवं सीमांत कृषक (5 एकड़ से कम भूमि धारक किसी भी वर्ग के कृषक)
9) न्यूनतम एक एकड़ भूमि होना आवश्यक है
इन सभी श्रेणी में से कोई भी श्रेणी के हितग्राही जिसके पास मनरेगा का जीवित जाबकार्ड हो, वह अपने स्वामित्व की भूमि पर खेत तालाब बनाये जाने हेतु सहमत हो, ग्राम पंचायत में आवेदन देकर लाभ ले सकता है।
खेत तालाब का आकार इस तरह होगा
आकार के आधार पर तीन प्रकार के खेत तालाब हैं जिनका किसान लाभ ले सकता है।
1. 15 मीटर लंबाई एवं चैड़ाई के खेत तालाब लागत 39,000 रुपये।
2. 22 मीटर लंबाई एवं चैड़ाई के खेत तालाब लागत 1,00,000 रुपये।
3. 38 मीटर लंबाई एवं चैड़ाई के खेत तालाब लागत 3,10,000 रुपये।
Chania