Saturday, April 20th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

15 लाख नगदी, 3 मोबाइल और 1 स्कूटी के साथ लाखों का हिसाब बरामद
अभिनंदन क्षेत्र में बुकी के यहां दबिश में पुलिस को मिला था सुराग

मंदसौर जनसारंगी।
 गुरुवार की रात को पुलिस ने अभिनंदन नगर क्षेत्र में क्रिकेट के बुकी के यहां दबिश दी थी इस दौरान पुलिस के हाथ बुकी नहीं लगा लेकिन सटोरियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिले थे। इसी आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से एक स्कूटी के साथ लाखों रुपए का हिसाब किताब बरामद किया है पकड़े गए सटोरिए इंडिया बनाम इंग्लैंड टी 20 मैच पर सट्टा लगा रहे थे।
 इस आशय की जानकारी देते हुए यशोधर्मन नगर पुलिस ने बताया कि। क्रिकेट के सटोरियों के बारे में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले थे इसी आधार पर पुलिस ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  मैदान पर  दबिश दी तो वहां कुछ युवकों के द्वारा आनलाईन भारत बनाम इंग्लैड के टी-20 मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे लेकिन पुलिस 2 सटोरियों को धर दबोच लिया चीन के कब्जे से 15 लाख रुपए नगदी तीन मोबाइल एक स्कूटी सहित लाखों रुपए का हिसाब किताब बरामद हुआ है। हालांकि मोके से कालू पंजाबी एवं विकास जैन फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है बताया जा रहा है इंटरनेट के जरिए हार जीत का दांव लगाते हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात मंदसौर के तीन थानों शहर कोतवाली, नई आबादी और यशोधर्मन नगर पुलिस ने अभिनंदन नगर क्षेत्र में स्थित कालू पंजाबी के यहां छापा मारा था लेकिन पुलिस को वहां कोई भी नहीं मिला लेकिन सट्टे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी इसी आधार पर पुलिस ने तत्काल कॉलेज ग्राउंड पर घेराबंदी कर सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया।

शाम होते ही मोबाईलों पर बुकियों की गूंजती है आवाज
सबको संज्ञान, पर पुलिस बनती है अंजान
 मंदसौर शहर में क्रिकेट के बड़े बड़े बुकी इस तरह से सक्रिय है, जैसे बरसात आते ही मेढक़ सक्रिय हो जाते हैं। शाम होते ही 70-72....इंडिया पटिये पर... जैसी आवाजें मोबाईलों पर गूंजने लग जाती है। इस तरह से क्रिकेट का सट्टा शहर में संचालित हो रहा है, जैसे शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हो। सबसे बड़ी बात यह है कि सबको इसका संज्ञान है, लेकिन पुलिस अंजान बनी हुई है।वायडी नगर पुलिस की कार्रवाई ने शहर में चल रहे क्रिकेट के सट्टे पर मुहर लगा दी है। कई नामी बुकी खुलेआम घूम रहे हैं।
आईपीएल की शुुरुआत से पहले ही क्रिकेट के सटोरिए एक बार फिर सक्रिय हो गए है। युवाओं की बड़ी तादाद क्रिकेट के बुकियों के चक्कर में पडक़र जिंदगी बर्बाद कर रही है। इसके बाद भी पुलिस की बड़ी कार्रवाई न किसी क्रिकेट वल्र्ड कप में नजर आई है और न ही किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में। सबसे बड़ी बात यह है कि बुकियों की ही गैंग शहर में तैयार हो गई है। इस धधे में में जमकर प्रतिस्पर्धा शुरु हो गई है।


सीतामऊ में भी कार्रवाई
इसी तरह से सीतामऊ पुलिस ने भी क्रिकेट सटोरिए को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि  आजाद चौक से पूरनमल पिता नारायण निवासी आजाद चौक सीतामऊ को क्रिकेट का सट्टा लिखते हुए गिरफ्तार कर रजिस्ट्रर, पेन और ५३५ रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।

Chania