Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

      मंदसौर जनसारंगी । 
      कोरोना मरीजों के उपचार के लिए विधायक निधी दिए जाने की मांग का विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को ट्वीट किया जिसके बाद सरकार ने विधायकों को अपनी निधि से कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी उपकरणों के लिए राशि खर्च करने का अधिकार दे दिया है। यानी वेंटिलेटर, पीपीई किट, मास्क, ग्लोब्ज, सेनेटाइजर विधायक की अनुशंसा पर खरीदे जा सकेंगे। इस संबंध में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
      दरअसल मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने शुक्रवार को प्रदेश के सीएम को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि गरीब मरीजों के हित में विधायक स्वेच्छा अनुदान की राशि कोविड भर्ती मरीजों की सीटी स्कैन, रेमडेसीविर इंजेक्शन के लिए अनुशंसित करने का संशोधन किया जाना चाहिऐ। विधायक को निधी के  प्राप्त 1 करोड़ 85 लाख में से 1 करोड़ रुपए इस निमित्त अनुशंसित करने की भी  अनुमति दी जाऐ क्योकि विधायक यदि हम हजार रुपए रोज भी गरीब मरीजों को अनुशंसित करेंगे तो आने वाले 6 माह तक 1 करोड़ रुपए की राशि आवंटित हो सकती है। विधायक भर्ती मरीज का पर्चा, सीटी स्कैन और रेमडेसीवियर का  बिल देख कर ही अनुशंसित करेंगे। इसके बाद शाम होते-होते प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चैहान ने इस पर निर्णय कर लिया और आदेश भी जारी कर दिए जिसमें कहा गया है कि विधायकों को अपने विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मिलने वाली राशि का उपयोग कोरोना के बचाव व इलाज के लिए जरूरी उपकरणों व अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च करने का अधिकार रहेगा। लेकिन यह अनुमति सिर्फ वर्ष 2021-22 के लिए ही दी गई है। खास बात यह है कि विधायक इस मद में केवल एक बार ही राशि का उपयोग कर सकेंगे। बता दें कि हर विधायक को हर साल विधायक निधि में 1 करोड़ 85 लाख रुपए आंवटित किए जाते हैं। यदि हर विधायक 1-1 करोड़ रुपए भी उपकरण खरीदने में खर्च करता है तो 230 करोड़ रुपए कोरोना से लड़ने में सरकार को आर्थिक रूप से बड़ी मदद होगी।
      इन उपकरणों पर खर्च होगी विधायक निधि
      इंफ्रारेड थर्मामीटर, पीपीई किट, टेस्टिंग किट, आईसीयू वेंटिलेटर, आइसोलेशन या क्वारेंटाइन वार्ड में उपयोग में आने वाली सामग्री, फेस मास्क, ग्लोब्ज, सेनेटाइजर और कोविड वार्ड में उपयुक्त होने वाले उन्य उपकरण।

Chania