Wednesday, April 17th, 2024 Login Here
सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी लॉज में ठहरे व्यापारी को चमकाकर पुलिस ने की अवैध वसूली, कप्तान ने किया आरक्षक को लाइन हाजिर अफीम किसानों के लिए सीपीएस पद्धती को समाप्त करेंगे दिनभर बादल छाऐ, शाम को हल्की बारिश शादी के लिए दबाव डालने पर सैनिक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर की हत्या नीमच में क्रिकेट का आनलाइन सट्टा उतारते 8 बुकी गिरफ्तार, 21 को किया नामजद

शामगढ़ में हुए हत्याकांड का 48 घंटे में ही पुलिस ने किया खुलासा
मंदसौर जनसारंगी।
अच्छा घर बनाने के लिए बेटे ने माॅ के हिस्से की जमीन को बेचना चाहा, उसका सौदा भी चार लाख रूपए में तय कर दिया लेकिन इसके लिए माॅ राजी नहीं हुई तो बेटे ने कुल्हाड़ी से अपनी ही माॅ की हत्या कर दी और घटना को लूट के लिए हत्या बताने के उद्देश्य से घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और खेत पर जाकर सो गया। शव मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और 48 घंटे में ही पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
यह जानकारी देते हुए शामगढ़ थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि 2 मई को ग्राम असावती मे मुन्नीबाई पति रतनलाल सौंधिया राजपुत का शव उसके घर में ही मिला था। प्रारम्भिक तौर पर ही मामला हत्या का लग रहा था जिसके चलते पुलिस ने हत्या की धारा 302 भादवी में प्रकरण दर्ज जांच शुरू की इसी दौरान पुलिस को पता चला की पिछले कुछ समय से परिवार मे जमीन के बंटवारे व बेचने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी तथ्य के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढाया तो पता लगा कि घटना दिनांक से दो दिन पूर्व मृतिका मुन्नाबाई के पुत्र चंदरसिंह ने अपनी माँ की हिस्से की एक बीघा जमीन का सौदा चार लाख रुपये मे किया था जिसको लेकर मां बेटे मे अन बन चल रही थी बेटा चंदरसिंह चाहता था कि सौदे के रुपये से अच्छा घर बनाया जाये जिससे उसकी शादी हो सके । क्योंकि अच्छा घर नही होने से उसके लिए कोई रिश्ता नही आ रहा था ।परन्तु माँ इसके लिए तैयार नही थी। इस महत्वपूर्ण तथ्य के सामने आते ही पुलिस ने चन्दरसिंह पिता रतनसिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया ।
आरोपी चंदरसिंह ने पुलिस को बताया कि  घटना की रात्री मे उसके एवं उसकी माँ के बीच बहस हुई थी कि जमीन को बेचकर अच्छा मकान बनाया जाये जिससे मेरी शादी हो जाये। लेकिन बची हुई जमीन को बेचने में भी उसकी माँ अडंगा लगा रही थी,जबकि वह चाहता था कि बची हुई जमीन को बेचकर आराम का जीवन व्यतीत किया जाये ।जिसके लिए उसकी माँ तैयार नही हुई ।इस बात से नाराज होकर गुस्से में वह  खेत पर सोने के लिए चला गया था और यहीं उसने अपनी माॅ की हत्या करने साजिश को रचा, उ सने सोचा कि जब तक उसकी माँ जिन्दा है उसकी शादी नही होगी। इसी के चलते सुबह साढे चार बजे करीबन अंधेरे का फायदा उठाकर घर जाकर घर के पीछे की तरफ से अंदर जाकर पहले से घर मे सोई हुई माँ को घर मे पहले से ही रखी कुल्हाडी से सिर पर तीन वार कर मौत के घाट उतार दिया और घटना को दूसरा मोड देने एवं पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से घर का सामान अस्त व्यस्त कर दिया और वापस खेत पर जाकर सो गया जिससे किसी को भी उस पर शक ना हो और फिर सुबह आकर सब के सामने नाटक किया की माँ अंदर से दरवाजा नही खोल रही व चैकीदार व आसपास की भीड को इकट्टा कर पुलिस को अपनी माँ की हत्या किसी अज्ञात बदमाश के द्वारा की जाने की झूठी जानकारी देकर गुमराह करने की कोशिश की गई

Chania